गोबर भरे नाले में गिरी बच्ची : बेटी की जान बचाने गहरे नाले में कूदी मां, गंदा पानी मुंह में घुसने से बच्ची बीमार... मोहल्ले के तबेले पर मचा हंगामा
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में शनिवार सुबह एक 7 साल की बच्ची गोबर से भरी नाली में गिरकर डूब गई। हालांकि बच्ची के परिजनों ने जैसे ही उसे को नाली में गिरे देखा उन्होंने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद घटना से गुस्साए परिजनों और मोहल्ले वालों ने अवैध तबेले को हटाने के लिए घेराव कर दिया। निगम ने तबेला संचालक पर 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया और उसे 7 दिन के अंदर तबेला हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
बच्ची को गाय ने नाली में गिरा दिया
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई नगर निगम वार्ड 41 अंतर्गत राजीव नगर में रहने वाले मनोज प्रसाद की 7 साल की बच्ची नव्या को आज सुबह एक गाय ने नाली में गिरा दिया। नाली में काफी मात्रा में गोबर था। वह गोबर के चलते निकल नहीं पाई और उसमें पूरा डूब गई। बच्ची को नाली में गिरता देख उसकी मां संदीपा प्रसाद नाली में कूदी और अपनी बच्ची को बाहर निकाला। तब तक बच्ची काफी मात्रा में गंदा पानी पी चुकी थी। बाहर निकाला तो उसे उल्टियां हो रहीं थी। जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद डॉ. वीना चंद्राकर मौके पर पहुंचीं और बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद बच्ची ठीक है।
50 हजार का जुर्माना
वहीं घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने वहां संचालित अवैध तबेले को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने पूरे तबेले को घेर लिया। सूचना मिलते ही निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने एक टीम वहां भेजी। कमिश्नर ने तबेला संचालक दुर्बल यादव के ऊपर एक लाख का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था। इस पर उसने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव से बात की। इसके बाद निगम अधिकारियों ने उसके ऊपर 50 हजार रुपए का जुर्माना किया और 7 दिन के तबेले को हटाने का निर्देश दिया।
लोगों ने कहा- 7 दिन के अंदर तबेला नहीं हटा तो करेंगे प्रदर्शन
घटा के बाद लोगों में इतना आक्रोश था कि जब तक तबेला संचालक के ऊपर कार्रवाई नहीं हुई मोहल्ले के लोग वहां से हटे नहीं। कार्रवाई के बाद जहां तबेला संचालक निगम अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी तो वहीं मोहल्ले के लोगों ने कहा कि जिस तरह उनके खिलाफ में नेता दबाव बना रहे थे। उसका जवाब वो चुनाव के दौरान देंगे। आखिर बाद में मामला शांत हुआ। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि यदि 7 दिन के अंदर तबेला नहीं हटा तो वो लोग फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे।