नशे की हालत में युवती को कार ने छोड़ा, दोस्त से मिलने मुंबई से आई थी रायपुर

उरला के महामाया स्टील के पास नशे की हालत में कार से उतारी गई युवती मुम्बई की निकली। आंबेडकर अस्पताल में गुरुवार शाम होश में आने पर उसने पुलिस को बयान दिया है। युवती मुंबई की रहने वाली है और दो दिन पहले अपने दोस्त से मिलने रायपुर आई थी। दोस्त का मोबाइल बंद था। इस वजह से वह भटक रही है। किसके साथ और कहां गई थी इस सवाल पर उसने चुप्पी साध ली।;

Update: 2021-07-30 04:05 GMT

उरला के महामाया स्टील के पास नशे की हालत में कार से उतारी गई युवती मुम्बई की निकली। आंबेडकर अस्पताल में गुरुवार शाम होश में आने पर उसने पुलिस को बयान दिया है। युवती मुंबई की रहने वाली है और दो दिन पहले अपने दोस्त से मिलने रायपुर आई थी। दोस्त का मोबाइल बंद था। इस वजह से वह भटक रही है। किसके साथ और कहां गई थी इस सवाल पर उसने चुप्पी साध ली।

दरअसल महामाया स्टील कंपनी के पास गुरुवार तड़के कार सवार दो युवक एक युवती को कार से नीचे उतारकर फरार हो गए थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने युवती को आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया था। गुरुवार शाम को होश में आने के बाद महिला डीएसपी द्वारा युवती का बयान दर्ज किया गया।

मुम्बई से रायपुर आई थी युवती

पुलिस के मुताबिक युवती महाराष्ट्र के सेक्टर 8 बालाजी कांप्लेक्स नवी मुम्बई की रहने वाली है। उसका दोस्त हीरापुर में रहता है। उससे मिलने युवती दो दिन पहले ट्रेन से रायपुर आई थी। इसके बाद वह मरीन ड्राइव पहुंची। वहां शराब के नशे में धूत पड़ी थी। सूचना मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस ने उसे आंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया जिसके बाद वह राजातालाब निवासी दीपिका दीन के साथ अस्पताल से जाने लगी। पुलिस टीम ने उसे पकड़कर सखी सेंटर भेजा था। वहां स्टॉफ से विवाद कर वह निकल गई थी और आज उरला में शराब के नशे में मिली।

बगैर नंबर की थी कार

पुलिस के मुताबिक उरला स्थित महामाया स्टील कंपनी के पास जिस जगह युवकाें ने युवती को कार से नीचे उतारा था वहां के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फूटेज खंगाला गया है। बगैर नंबर की कार से युवती को नीचे उतारा गया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवती खुद कार से नीचे उतरी या फिर उसे उतारा गया है। फूटेज में मिले युवकों की तस्वीर के आधार पर उनकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

मुम्बई से आई थी युवती

युवती नवी मुम्बई की है और रायपुर अपने दोस्त से मिलने आई थी। बगैर नंबर की कार से उसे उरला इलाके में छोड़ा गया है। कैमरे की फूटेज देखी जा रही है।


Tags:    

Similar News