निर्माणाधीन इमारत से कूदी छात्रा की बच सकती थी जान : मौके पर विलंब से पहुंची एम्बुलेंस, ज्यादा खून बहने से हुई मौत
सोमवार को छह मंजिला इमारत से कूदी छात्रा की जान बच सकती थी। लेकिन मौके पर एम्बुलेंस देर से पहुंची। इस दौरान ज्यादा खून बहने से छात्रा की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...;
मो. हसन-रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को छह मंजिला इमारत से कूदी छात्रा की जान बच सकती थी। लेकिन मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इस दौरान ज्यादा खून बहने से छात्रा की मौत हो गई। यह मामला राजधानी रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र का है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी मौत की पुष्टि हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मेकाहारा भिजवाया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इस दौरान पता चला कि छात्रा 9 वीं कक्षा में पढ़ती थी। उसके आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही लड़की की आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ये है पूरा मामला
दरअसल सोमवार को एक स्कूली छात्रा ने 6 मंजिला निर्माणाधीन इमारत से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना बोरियाखुर्द की है। हालांकि छात्रा के खुदकुशी करने से पहले वहां पर आसपास के कुछ लोग इकट्ठा हो गए थे। लोगों ने छात्रा को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लोगों के आवाज देने के बाद भी छात्रा नहीं रुकी और निर्माणाधीन इमारत से कूद गई।