वर्दी मिलते ही प्रेमिका बनी खलनायक : पहले प्रेमी से किया ब्रेकअप, फिर साथी पुलिस वालों से जमकर पिटवाया... लुटे-पिटे प्रेमी की कोई शिकायत भी नहीं सुन रहा...

नौकरी मिलते ही प्रेमी से ब्रेकअप कर उसकी पिटाई करवा दी। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। लेकिन थाने में युवक की कोई सुनवाई नहीं हो रही...क्या है पूरा मामला...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-07-12 12:31 GMT

बिलासपुर- यूपी के ज्योति मौर्य और कोरबा में एसडीम बनते ही पति को किसी और के लिए छोड़ने का मामला थमा ही नहीं था कि, एक और केस सामने आ गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वर्दी वालीं प्रेमिका ने अपने बॉयफ्रेंड की पिटाई करवा दी। जब युवती के पास नौकरी नहीं थी, उस वक्त तो युवक के साथ रिलेशनशिप में थीं। लेकिन जैसे ही पुलिस विभाग में नौकरी मिली तो उसने वर्दी का फायदा उठाना शुरू कर दिया। नौकरी मिलते ही प्रेमी से ब्रेकअप कर उसकी पिटाई करवा दी। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पूरा मामला कोटा थाना के बेलगहना चौकी का है।

Delete Edit

चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद ऐसा क्या हुआ...

आपकी जानकारी के लिए बता दें, युवक सूरज गेंदले मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर का रहे वाला है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। युवक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, मस्तूरी क्षेत्र के ही ग्राम बकरकूदा में रहने वाली युवती से उसकी जान-पहचान हुई थी। जिसके बाद से चार तक दोनों रिलेशनशिप में थे। उस वक्त युवती पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच उसकी सरकारी नौकरी लग गई और कॉन्टेबल की पोस्ट मिल गई। फिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों के बीच विवाद हो गया...दरअसल, प्रेमिका को सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी प्रेमी युवक ने उसे 53 हजार रुपए की स्कूटी दिलाई थी। इससे पहले वो उसे और उसकी बहन के लिए शॉपिंग भी करता था। यानी आप समझ सकते है कि, युवक अपनी प्रेमिका से कितना प्यार करता था।

नौकरी मिलते ही ब्रेकअप...

युवक का कहना है कि, जैसे ही उसकी प्रेमिका को सरकारी नौकरी मिली, वैसे ही व्यवहार में बदलाव आने लगा। पहले को व्यस्त रहने का बहाना बनाती रही। इसके बाद मोबाइल पर फोन करने से मना कर दिया। इसी बीच युवक सूरज को पता चला कि, उसकी प्रेमिका किसी और से दोस्ती कर ली है और दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई है।

युवक ने कई बार बात करने की कोशिश...

कई बार दोनों के बीच बात होने के बावजूद सात जुलाई को लड़की ने युवक को कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना में मुलाकात के लिए बुलाया और पुलिसकर्मियों के साथ उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने युवक को घर तक पहुंचा तो दिया, लेकिन शिकायत करने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

युवक ने कार्रवाई की मांग...

पीड़ित युवक मानसिक रूप से काफी परेशान था। इसके बाद युवक थाने तो पहुंच गया, लेकिन बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज नहीं करवा पाया। इसके बाद उसने एसपी से शिकायत कर वर्दीवाली प्रेमिका और साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags:    

Similar News