यहां स्कूल में बेहोश होने लगीं बच्चियां : अचानक ऐसा क्या हुआ... पढ़िए

बच्चियां जैसे ही स्कूल पहुंचीं तो एक के बाद एक बेहोश होने लगीं। जिसको देखते ही स्कूल प्रशाशन ने बच्चियों को तत्काल 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-07-27 10:53 GMT

संजय यादव-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक सरकारी स्कूल में अचानक आज अचानक स्कूल पहुंचते ही कई बच्चियां एक-एक कर बेहोश होने लगीं। मामला पिपरिया थाने के दलपुरुवा शासकीय मिडिल स्कूल का है। यहां 8 बच्चियों की तबियत अचानक बिगड़ गई। बच्चियां जैसे ही स्कूल पहुंचीं तो एक के बाद एक बेहोश होने लगीं। जिसको देखते ही स्कूल प्रशाशन ने बच्चों को तत्काल 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज जारी है। वे बेहोश क्यों और कैसे हुईं, फिलहाल इसका कोई ठोस कारण निकलकर सामने नहीं आया है।


Tags: