गोधन न्याय योजना : CM बघेल ने गौठान समितियों को 8 करोड़ 23 लाख रुपए ऑनलाइन भेजे
मुख्यमंत्री ने पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 8 करोड़ 23 लाख की राशि ऑनलाइन जारी की। पढ़िए पूरी खबर....;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के तहत राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में ऑनलाइन राशि जारी की। मुख्यमंत्री ने पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 8 करोड़ 23 लाख की राशि ऑनलाइन जारी की।
बता दें कि इस राशि में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.38 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 76 लाख रुपए, गौठान समितियों को 2.04 करोड़ रुपए और महिला समूहों को 1.43 करोड़ रुपए की लाभांश राशि दी गई है। गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के एवज में विक्रेताओं को अंतरित की गई 4.76 करोड़ रुपए की राशि में से कृषि विभाग ने मात्र 1.98 करोड़ की राशि और स्वावलंबी गौठानों ने 2.78 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। राज्य में अब तक 4927 गौठान स्वावलंबी हो चुके हैं, जो स्वयं की जमा पूंजी से गोबर खरीदने लगे हैं। स्वावलंबी गौठानों ने अब तक 40.49 करोड़ रुपए का गोबर स्वयं की राशि से खरीदकर भुगतान किया है। गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की 13 यूनिट शुरू हो चुकी है। क्रियाशील यूनिटों के माध्यम से अब तक 17936 लीटर प्राकृतिक पेंट का उत्पादन किया गया है, जिसमें से 9622 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 22 लाख 51 हजार 110 रूपए की आय अर्जित हुई है।
प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट स्थापना अंतिम चरण में
राज्य के 21 जिलों के 29 चिन्हित गौठानों में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की यूनिट स्थापना अंतिम चरण में है। शीघ्र ही इनसे प्राकृतिक पेंट का उत्पादन होने लगेगा। बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी मौजूद थे।