रेलयात्री का सोना पार, चोरों की तलाश में जीआरपी की दो टीमें रवाना
ट्रेनों में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर जीआरपी अलर्ट हो गई है। हाल ही में 11 व 14 जुलाई को लगातार दो ट्रेनों गीतांजलि एक्सप्रेस व भगत की कोठी में हुई चोरी की बड़ी घटना के बाद जीआरपी ने चोराें को दबोचने दो टास्क फोर्स टीम गठित की है।;
ट्रेनों में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर जीआरपी अलर्ट हो गई है। हाल ही में 11 व 14 जुलाई को लगातार दो ट्रेनों गीतांजलि एक्सप्रेस व भगत की कोठी में हुई चोरी की बड़ी घटना के बाद जीआरपी ने चोराें को दबोचने दो टास्क फोर्स टीम गठित की है। शनिवार को जीआरपी की टास्क फोर्स टीमें एसी टिकट लेकर चोरी करने वाले गिरोह की तलाश में नागपुर, अकोला, राउरकेला से लेकर दुर्ग तक छानबीन के लिए रवाना हुईं।
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि गीतांजलि एक्सप्रेस व भगत की कोठी में यात्री का सोना व नकदी पार करने वाले चोर अब तक पकड़ में नहीं आए हैं। इन चोरों की तलाश के लिए जीआरपी जवानों की दो टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में 3 व दूसरी टीम में 4 जीआरपी जवान शामिल हैं। एक 4 सदस्यीय टीम नागपुर, अकोला, राउरकेला तक चोरों की तलाश कर शनिवार शाम को वापस लौटी है।
इसके बाद 3 सदस्यीय टीम दुर्ग में दबिश देने रवाना हुई है। जीआरपी की टीम मुखबिरों के सहयोग से लगातार चोरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जिस तरह से जीआरपी के जवान मोर्चा संभाल रहे हैं उससे उम्मीद है कि जल्द ही चोरी के आरोपी गिरफ्त में होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
रेलवे सुरक्षा बल के दावाें की यहां पोल खुल गई है और ट्रेनों में चोरी की घटना के बाद चोर पकड़ से बाहर हैं। इससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने की प्रतिबद्धता पर सवाल खड़ा हो गया है। ट्रेन से यात्री का 15 तोला सोना व नकद रकम पार करने वाले चोरी के आरोपी अब तक नहीं मिले हैं।
दो टीमें गठित
ट्रेनों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एसी टिकट गिरोह की तलाश के लिए जीआरपी की 7 सदस्यीय दो जांच टीमें गठित की गई हैं जो गीतांजलि एक्सप्रेस व भगत की कोठी ट्रेन में चोरी करने वालों को पकड़ने निकली है।