डॉक्टर्स डे पर अच्छी पहल : 8 किलोमीटर पैदल पहाड़ियों पर चढ़कर लगाया शिविर, 50 लोगों का जांचा स्वास्थ्य... किया जागरूक

डॉक्टर डे के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वही बीएमओ की मार्गदर्शन में 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी कोरवा क्षेत्र कोईलारढोढ़ी सरमाना गांव पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-07-03 09:18 GMT

आशीष कुमार गुप्ता -बतौली / सेदम । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के बतौली में डॉक्टर डे के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। वही बीएमओ की मार्गदर्शन में 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी कोरवा क्षेत्र कोईलारढोढ़ी सरमाना गांव पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर ..., जहां शिविर लगाकर 50 लोगों का स्वास्थ जांच किया गया।

जांचकर दवाई का किया वितरण

बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि, डॉक्टर डे के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र बतौली टीम ने 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी कोरवा क्षेत्र कोईलारढोढ़ी सरमाना गांव पहुंचे, जहां शिविर लगाकर 50 पहाड़ी कोरवा लोगों का स्वास्थ जांच किया गया। इसके साथ ही बल्ड प्रेशर, शुगर जांच, सिकलिंग जांच,डायरिया,बुखार सहित अन्य जांच और दंवाई का वितरण किया गया।

लोगों को किया जागरूक

बीएमओ संतोष सिंह ने बताया कि, मौसमी बीमारियों से बचने ताजा भोजन खाने , क्लोरिनयुक पानी पीने , ढोढी, कुंआ में क्लोरिन गोली को समय -समय में डालकर पानी का उपयोग करने, और बासी भोजन का सेवन से बचने को कहा गया है। अगर किसी को सांप डंस या काट लेता है तो तुंरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीज को लेकर जाए ,और झाड़ - फूंक से दूर रहने की सलाह दी।

ये लोग थे शमिल

स्वास्थ विभाग ने गर्भवती महिलाओं का जांच और कुपोषित बच्चों के खान पान सहित नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजे। इस शिविर में बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह, अरुण टोप्पो, सरदाकर भोय,दिलीप एक्का,संजय सिंह, आनंद मसीह, भैरवनाथ सिंह,गौतम गुप्ता, साक्षी पन्ना,ईश्वर दयाल एक्का,आलोक कुमार सहित अन्य स्टाप मितानिन शमिल थे। 


Tags:    

Similar News