एक ही ट्रेक पर आमने-सामने आ गईं मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन : रेलवे अफसरों और यात्रियों में मच गई खलबली, फिर क्या हुआ...

रेलवे अफसरों और कर्मियों के उस समय हाथ- पांव फूल गए जब अचानक एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गए। यात्री ट्रेन में सवार लोगों की जान सांसत में आ गई। फिर क्या हुआ... पढ़िए...;

Update: 2022-12-28 06:54 GMT

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेलवे अफसरों और कर्मियों के उस समय हाथ- पांव फूल गए जब अचानक एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गए। यात्री ट्रेन में सवार लोगों की जान सांसत में आ गई। दोनो ट्रेनों के चालक भी एकदम सकते में रह गए। लेकिन ठीक उससे पहले कि कोई बड़ा हादसा होता चालक ने मालगाड़ी को कंट्रोल कर लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर रेलवे ट्रैक में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आ गए। सभी यात्री दहशत से भर गए, फिर किसी तरह से मालगाड़ी चालाक ने गाड़ी को कंट्रोल किया और एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे का कारण सिग्नल में तकनीकी फाल्ट बताया जा रहा है। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।  




Tags: