CG News : डिलीवरी बॉय को लगी चपत, ओटीपी लेते वक्त पार किया ढाई लाख का सामान...

रिहाईशी क्षेत्र में अराजक तत्वों के सक्रिय होने के कारण चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले एक युवक को यहां दिनदहाड़े ढाई लाख की चपथ लग गई...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-13 12:15 GMT

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा के कोयलांचल दीपका स्थित रिहाईशी क्षेत्र में अराजक तत्वों के सक्रिय होने के कारण चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के लिए डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले एक युवक को यहां दिनदहाड़े ढाई लाख की चपथ लग गई। भुगतान के लिए ओटीपी मिलने के वक्त किसी ने उसका कीमती सामान पार कर दिया। हालांकि इस मामले को दीपिका पुलिस को बताया गया है।

दरअसल, दीवाली सीजन के दौरान लोकल मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए लोग रुचि दिखा रहे हैं। दोनों ही प्रक्रियाओं के तहत हर स्तर पर सतर्कता बरतना जरूरी है। वरना मौका मिलते ही आपराधिक तत्व घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

दिनदहाड़े हुई घटना...

एसईसीएल दीपका कॉलोनी में उठाईगिरी की यह घटना दिनदहाड़े हुई है। फ्लिपकार्ट के जरिए सामान खरीदने वाले लोगों को घर पहुंच सेवा देने के लिए ई-कार्ट लॉजिस्टिक कंपनी की सेवाएं मिल रही हैं। इस कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में मनोज यादव काम करता है, जो सामान पहुंचाने के लिए दीपिका कॉलोनी गया हुआ था। एक मामले में भुगतान के लिए ओटीपी लेते वक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसका काफी सामान पार कर लिया। मनोज के मुताबिक लगभग ढाई लख रुपए के समान पार किया गया है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है।



Tags:    

Similar News