गौठान समिति अध्यक्ष ने की आत्महत्या : पिता की मौत के कुछ दिनों बाद ही बेटे की मौत, गौठान समिति से जुड़े होने की वजह से भाजपा ने उठाये सवाल
आमदी गांव में आत्महत्या करने वाले गौठान समिति के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं, उनके पिता की कुछ ही दिन पहले मौत की खबर आई थी। पुलिस पूछताछ के लिए पवन को थाने लेकर गई थी। थाने से आने के बाद उसने रात को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पढ़िए पूरी खबर..;
रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर के एक गौठान में शनिवार की सुबह लाश लटकी मिली। लाश गौठान समिति के अध्यक्ष की थी। गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुरुआत में मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन अब अफसरों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, भाजपा ने इस मौत पर सियासी सवाल उठाये है।
दरअसल मामला अभनपुर के आमदी गांव का है। यहां गौठान समिति के अध्यक्ष की लाश सुबह गौठान के छज्जे से लटकी मिली। मृतक का नाम पवन निषाद बताया जा रहा है, जो आमदी ग्राम के गौठान समिति के अध्यक्ष थे। मिली जानकारी के मुताबिक पवन ने गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं, गांव वालों से इस संबंध में पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले गांव के कुएं में गिरकर पवन की पिता गंगू राम निषाद की भी मौत हो चुकी है। इस मामले में भी छानबीन की जा रही थी। भाजपा पिता और पुत्र दोनों ही मौत में हत्या की आशंका जता रही है।
गौठान को लेकर गांव में चल रहा था विवाद
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि अभनपुर थाने के आमदी गांव में आत्महत्या करने वाले पवन कुमार निषाद गौठान समिति के अध्यक्ष रहे हैं। वहीं, उनके पिता की कुछ ही दिन पहले मौत की खबर आई थी। पुलिस पूछताछ के लिए पवन को थाने लेकर गई थी। थाने से आने के बाद उसने रात को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। साव ने आगे कहा कि गौठान को लेकर गांव में विवाद चल रहा था। इसका सीधा अर्थ है कि ये गौठान विवाद का केंद्र बन गए हैं और खुदकुशी का यह मामला भी प्रताड़ना का संदेह व्यक्त कर रहा है। इस घटना निष्पक्ष जांच हो और मृत किसान के परिवार को एक करोड़ रुपये का तत्काल मुआवजा दिया जाये।
जल्द ही होगा तथ्यों का खुलासा
वहीं, गौठान में खुदकुशी की जगह पर एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। इसमें पवन ने अपनी आत्महत्या से जुड़ी बातें लिखीं थी। अभनपुर के थाना प्रभारी डीएसपी राहुल शर्मा ने फिलहाल सुसाइड नोट में लिखी बातें बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मामला जांच के दायरे में है। जल्द ही तथ्य सामने आएंगे जिनका खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने थाने बुलाकर बीती रात पवन को परेशान किए जाने की बात से इनकार किया।