गोठान की स्थिती बद से बदतर: मर रहे गोवंश
आरंग नगर के गोसेवकों ने कई बार नगर पालिका के अधिकारियों ये बात बताई है लेकिन उनके तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। कई बार तो नगर के ही गो सेवकों ने गोठान मे गोवंश का इलाज कराया है। पढ़िये पूरी खबर-;
आरंग। रायपुर जिले के अंतरगत आरंग में स्थित गोठान में पिछले कई दिनों से गोवंश अव्यस्था के चलते बीमार हो रही हैं। और लगातार गायों की मौत हो रही है। आरंग नगर के गोसेवकों ने कई बार नगर पालिका के अधिकारियों ये बात बताई है लेकिन उनके तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। कई बार तो नगर के ही गोसेवकों ने गोठान मे गोवंश का ईलाज कराया है। वही पशु चिकित्सा अधिकारी विभाग को निवेदन कर एक दिवसीय शिवीर भी लगाया गया था। लेकिन अब गोठान की स्थिती बद से भी बदतर हो गई है।
जिसके बाद आरंग नगर के गौ सेवकों ने अनुविभागिय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को आवेदन लिखकर गोठान के स्थिती पर संज्ञान करने को कहां है। अगर गोठान की स्थिती नही सुधार पा रहे तो गौठान से गोवंशो को आजाद करने का भी निवेदन किया है।