राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में की मुलाकात
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। राष्ट्रपति को राज्यपाल ने प्रदेश की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।;
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। राष्ट्रपति को राज्यपाल ने प्रदेश की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने का आमंत्रण भी दिया। बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा पारित आरक्षण विधेयक को लेकर भी राष्ट्रपति से चर्चा हुई। हालांकि राजभवन से जारी विज्ञप्ति में इसका जिक्र नहीं है। राज्यपाल ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ से भी शाम को मुलाकात की।
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने 12 जनवरी को प्रदेश के शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के स्थापना के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित 'हीरक जयंती समारोह', एमिटी विश्वविद्यालय रायपुर के दीक्षांत समारोह तथा आदिवासी शिव संस्कृति समिति, जिला-नर्मदापुरम द्वारा 12 से 18 फरवरी को आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया। राष्ट्रपति ने अपने निर्धारित कार्यक्रमों के अनुरूप यथासंभव आने की बात कही है। इस दौरान राष्ट्रपति को राज्यपाल ने राजभवन की त्रैमासिक पत्रिका 'एक आशा' की प्रति भी भेंट की और राजभवन सचिवालय की नवाचार संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति का शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिवादन किया।
आरक्षण कानून को 9वीं अनुसूची में भी शामिल करने मांग रखें- बघेल
राज्यपाल अनुसुईया उइके के राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री आदि से मुलाकात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राज्यपाल वहां गई हैं, तो उन्हें कहना चाहिए कि आरक्षण कानून को 9वीं अनुसूची में भी शामिल करें। वे हमारी संविधानिक प्रमुख हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी अधिक है। छत्तीसगढ़ की अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्ग और गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए वह राष्ट्रपति को इसके लिए तैयार करके आएंगी, ऐसा मैं मानता हूं और मुझे उम्मीद है।