नवकार तीर्थ कलश अनुष्ठान का भव्य आयोजन : 1008 जैन परिवार हुए शामिल...देश-विदेश से आए लोगों ने भी की शिरकत...

भव्य नवकार तीर्थ कलश अनुष्ठान की शुरूआत 1 अक्टूबर को की गई। जिसमें हजारों की संख्या में जैन परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-10-02 04:07 GMT

रायपुर- राजधानी रायपुर में भव्य नवकार तीर्थ कलश अनुष्ठान की शुरूआत 1 अक्टूबर को की गई। जिसमें हजारों की संख्या में जैन परिवार (Jain Family) के सदस्यों ने हिस्सा लिया। हर एक परिवार से एक पुरुष और एक महिला तीर्थ कलश अनुष्ठान के लिए शामिल हुए। 1 अक्टूबर को नवकार महामंत्र का अखंड जाप शुरू हुआ। वहीं 2 अक्टूबर यानी आज सुबह 7.30 से 9 बजे तक नवकार तीर्थ कलश अनुष्ठान संपन्न हुआ।

बता दें, यह आयोजन रायपुर के पटवा भवन (Patwa Bhawan) में किया गया है। उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि के सानिध्य में अनुष्ठान का कार्यक्रम रखा गया, इस कार्यक्रम में 1008 परिवार शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के अलावा देश-विदेश से भी लोग इस अनुष्ठान शिरकत करने पहुंचे हैं। विदेश में बसे परिवारों के लिए इस अनुष्ठान से जुड़ने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी की गई है।


Tags:    

Similar News