कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा का हुआ भव्य स्वागत, क्रेन से पहनाई 20 फीट की माला
छत्तीसगढ़ प्रभारी के रूप में दायित्व मिलने के बाद कुमारी सैलजा पहली बार छत्तीसगढ़ आई। अनका स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर सर्किटहाउस तक जोरदार व्यवस्था की गई। स्वागत समारोह में कुमारी सैलजा को क्रेन से पहनाई 20 फीट की माला;
छत्तीसगढ़ प्रभारी के रूप में दायित्व मिलने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आगमन पर कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा का एयरपोर्ट से लेकर सर्किटहाउस तक जोरदार स्वागत हुआ। कई मंचों पर उनका स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह और अनिला भेडिया ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से स्वागत के दौरान प्रदेश प्रभारी का परिचय भी कराया। स्वागत से अभिभूत प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने मीडिया से चर्चा में कहा, उत्साह और उमंग के साथ सभी ने स्वागत किया इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। उनके स्वागत को लेकर प्रदेश कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस पहुंचने तक कई जगहों पर मंच बनाया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा देर शाम पहुंची। माना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ा था। एयरपोर्ट से निकलते ही जैनम मानस भवन के सामने बने मंच पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल के नेतृत्व में छग प्रभारी कुमारी सैलजा का भव्य स्वागत किया गया। युवा कांग्रेस के मंच से कुमारी सैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्रेन के माध्यम से 20 फीट लंबी माला पहनाकर स्वागत किया गया। यहां पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूदगी में बाजे गाजे और ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस तक जगह जगह कांग्रेस जनों ने किया भव्य स्वागत। हवाई अड्डे पर विधायक अनिता शर्मा, शिशुपाल सोरी, गुलाब कमरों, देवेंद्र यादव्, भुवनेश्वर बघेल, कांग्रेस पदाधिकारी राम गोपाल अग्रवाल, सुशील आनंद शुक्ला, महेंद्र छाबड़ा, अजय साहू, धनंजय ठाकुर, राजेन्द्र तिवारी, रवि घोष, पंकज शर्मा, चन्द्र शेखर शुक्ला, आरपी सिंह और इदरीश गांधी ने भी स्वागत किया।
महापौर ने पहनाई पगड़ी
एयरपोर्ट रोड पर महापौर एजाज ढेबर ने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का स्वागत किया। महापौर ने सैलजा एवं मुख्यमंत्री को साफा पहनाया। महिलाओं ने प्रदेश प्रभारी की आरती कर छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर किया स्वागत। मुख्यमंत्री के साथ गाड़ी में सवार सैलजा ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सरकार का काम जन-जन तक पहुंचाया जाएगा-सैलजा
मीडिया से चर्चा में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, उत्साह और उमंग के साथ सभी ने स्वागत किया, इसके लिए उनका धन्यवाद करती हूं। प्रदेश में नई उमंग और नया उत्साह है। राहुल गांधी ने भी जो संदेश दिया है उसका उत्साह भी कोने-कोने तक पहुंच रहा है। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से जिम्मेदारी दी गई है। 4 साल हमारी सरकार ने ऐसा काम किया है, जो देश में कहीं भी नहीं हुए हैं। पिछली सरकार का भ्रष्टाचार भी सरकार ने उजागर किया है। उन्होंने कहा, चुनाव में महज 1 साल बाकि है हमारी पार्टी जमीन में उतर कर काम कर रही है। सरकार का काम जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। सभी के सहयोग से यहां काम होगा और प्रदेश की जनता आगामी समय में भी कांग्रेस को चुनेगी।