GST की रेड : किराना व्यवसायी के दुकान पहुंची टीम, टर्नओवर से कम रकम जमा करने के खिलाफ कार्रवाई…
शुक्रवार सुबह 8 बजे पावर हाउस मार्केट स्थित कांतिलाल किराना एंड मर्चेंट में GST की रेड़ पड़ी। टीम ने दुकान संचालक को जांच के लिए सभी बिल वाउचर देने को कहा। इसके बाद टीम दुकान संचालक के गोदाम में पहुंची और वहां के स्टॉक की जांच की। फिर आगे क्या हुआ पढ़िये-;
भिलाई। जिले में एक किराना व्यवसायी के यहां GST की टीम ने छपेमार कार्रवाई की हैं। टीम ने दुकान में पहुंचते ही दुकान के संचालक और कर्मचारियों को बाहर जाने से मना किया। इसके बाद घंटों वहां बिल वाउचर को खंगालाते रहे। इस दौरान टीम के अधिकारी उस गोदाम में भी पहुंचे जहां वह सामान रखता था। सीजी जीएसटी की इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा हुआ है। किसी व्यापारी के यहां सीजी जीएसटी की रेड कार्रवाई कई सालों बाद हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8 बजे पावर हाउस मार्केट स्थित कांतिलाल किराना एंड मर्चेंट में GST की रेड़ पड़ी। टीम ने दुकान संचालक को जांच के लिए सभी बिल वाउचर देने को कहा। इसके बाद टीम दुकान संचालक के गोदाम में पहुंची और वहां के स्टॉक की जांच की। टीम ने इस दौरान अन्य राज्यों से खरीदे जाने वाले एक-एक सामान के बिलों की जांच की। ऐसा कहा जा रहा है कि किराना दुकान संचालक थोक व्यापारी है। साथ ही जितना उसका टर्नओवर है, उतना जीएसटी नहीं जमा कर रहा था।