जांजगीर में गुंडाराज की इन्तेहा- चाकू लहराते हुए क्लास रूम में घुस कर छात्रा का हाथ पकड़ कर ले जाने की कोशिश, विरोध करने पर थप्पड़ों से मारा
मनचले गुंडों का हौसला जांजगीर में इतना बढ़ गया है की स्कूल में घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ और मारपीट करने लगे हैं। बुधवार को एक छात्रा का पीछा करते हुए तीन लड़के उसके स्कूल तक जा पहुंचे। अंदर घुसकर क्लास में उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने विरोध किया तो क्लास रूम में उसे थप्पड़ मारा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पढ़िए गुंडों की कारस्तानी।;
जांजगीर। बुधवार सुबह एक छात्रा बिर्रा थाना क्षेत्र स्थित अपने स्कूल जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में मनोज कुमार पटेल अपने दो साथियों सुनील और केतन के साथ छात्रा का पीछा करते हुए स्कूल तक पहुंच गया।। छात्रा ने किसी तरह उनसे बचती हुई स्कूल के अंदर चली गई। इस पर आरोपी अंदर क्लास तक में घुस आए और छात्रा का हाथ पकड़ कर खींचने लगे। छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आरोपी मनोज ने जेब से चाकू निकाला और जान से मारने की धमकी दी। इससे छात्रा और क्लास में मौजूद अन्य बच्चे डर गए। टीचर व अन्य लोग पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को जानकारी दी और उनके साथ थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। एसडीओपी भवानी शंकर खूंटिया ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके पास से चाकू भी बरामद हुआ है।