महिला हॉस्टल में घुसकर दबंगई दिखाना पड़ा भारी : यातायात निरीक्षक गिरफ्तार, अपहरण कर जान से मारने की दी थी धमकी, वीडियो हुआ था वायरल
यातायात निरीक्षक को हिरासत में लिया गया है। आदिवासी हॉस्टल में घुसकर टीआई ने युवती से मारपीट की। मारपीट का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद...पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यातायात निरीक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आदिवासी महिला हॉस्टल में घुसकर टीआई ने युवती से मारपीट की। यह मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत टीआई राकेश चौबे महिला हॉस्टल घुस गया और युवती से मारपीट की। साथ ही अपहरण कर जान से मारने की धमकी भी दी। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और वीडियो भी जमकर वायरल हुआ।
टीआई राकेश चौबे गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए टीआई राकेश चौबे को निलंबित कर दिया। इसके बाद आज गिरफ्तारी की गई है।