Hari Bhoomi - INH Samvad 2023 : भाजपा ने किया दंतेश्वरी मंदिर से बैलाडीला गेस्ट तक प्रगति पथ का निर्माण : बाफना
जगदलपुर शहर (Jagdalpur city )में हरिभूमि एवं आईएनएच (Haribhoomi and INH )की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अंचल के हालात के बारे में दिग्गजों से सीधे संवाद किया गया। पढ़िए पूरी खबर...;
जगदलपुर। प्रदेश के हालात को लेकर प्रदेश के दिग्गजों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जगदलपुर शहर (Jagdalpur city )में हरिभूमि एवं आईएनएच (Haribhoomi and INH )की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अंचल के हालात के बारे में दिग्गजों से सीधे संवाद किया गया। कार्यक्रम शहर के लालबाग स्थित शौर्य भवन पुलिस कोर्डिनेशन सेंटर में मंगलवार दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया।
हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी (Dr. Himanshu Dwivedi) ने प्रदेश के कांग्रेस एवं भाजपा लीडरों से सीधे संवाद किया। साथ ही संवाद कार्यक्रम में मंगलवार को आईएनएच न्यूज चैनल शैलेश पांडे ने कांग्रेस के विधायक रेखचंद जैन, लखेश्वर बघेल, युवा आयोग के अध्यक्ष बस्तर के महाराजा एवं भाजपा नेता कमलचन्द्र भंजदेव एवं भाजपा के पूर्व विधायक संतोष बाफना से राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, चिकित्सा शिक्षा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कामों पर पूछा।
डरा धमकाकर कांग्रेस में शामिल नहीं किया : जैन
रेखचंद जैन ने कहा कि, बस्तर परिवहन संघ ( Bastar Transport Union )से दो हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिलता है, जिससे भाजपा विधायक संतोष बाफना बंद कराया। इसके अलावा डरा धमका कर कांग्रेस में शामिल नहीं किया। संतोष बाफना ने कहा कि उन्होंने बीपीएस को बंद नहीं कराया। भाजपा कार्यकाल में बस्तर में मेडिकल कॉलेज शुरू किया, लेकिन कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। संभागीय मुख्यालय शहर के दंतेश्वरी मंदिर से बैलाडीला गेस्ट तक प्रगति पथ का निर्माण भाजपा कार्यकाल में किया गया। लखेश्वर बघेल से पूछा कि लालपानी से लोगों का दांत खराब हो रहे और शरीर के अंग भी खराब हो रहे है।
एनएमडीसी ने मनमानी से प्लांट नहीं
महाराजा कमलचंद भंजदेव ने सवालों के जवाब में कहा कि देवगुड़ी के भवन का जीर्णोद्धार किया गया। इस पर श्री बघेल ने कहा कि इसके लिए एनएमडीसी ने मनमानी से प्लांट नहीं किया, जिससे लोगों परेशानी हो रही है। साथ देवगुड़ी का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, साथ कांगेस कार्यकाल में एनएमडीसी होने पर जिसकी जमीन का अधिग्रहण किया ऐसे लगभग 96 फीसदी लोगों को रोजदार दिया गया है।
देखिए वीडियो -