Haribhoomi -INH संवाद-2023 : पिता के मुकाम तक पंहुचने अवसर की तलाश, अभी बड़े नेताओं का वक्त : उमेश
हरिभूमि - आईएनएच के संवाद-2023 आयोजन में गुरुवार को रायगढ़ जिले ( Raigarh district ) से जुड़े हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा हुई। अंचल के अपने जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के तीखे सवालों के जवाब दिए। नगरवासियों ने भी अपने जनप्रतिनिधि से सवाल कर उनकी प्राथमिकताए जानी। सबने रायगढ़ जिले (Raigarh district ) के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए दलगत राजनीति से उठकर विकास करने की बात दोहराई। पढ़िए पूरी खबर...;
रायगढ़। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल (Higher Education Minister Umesh Patel ) का कहना है कि,एक विधायक के तौर पर खरसिया( Kharsia )मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है जबकि मंत्री के तौर पर गृहजिला रायगढ़ ( Raigarh )सबसे ऊपर है। इसके बावजूद यदि रायगढ़ के विकास पर कोई सवाल खड़े करते हुए उसमे मंत्री की भूमिका को जिम्मेदार ठहराता है तो यह केवल एक राजनैतिक प्रोपेगैंडा है। मुझे मिले जनादेश के अनुपालन मे जनता की अपेक्षा के मुताबिक राजनीति में आगे बढ़ते हुए संगठन व सरकार द्वारा प्रदत्त शक्तियों एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा हूं। शहीद पिता के मुकाम तक पंहुचने के लिए अभी भी बेहतर अवसर की तलाश है। फिलहाल वक्त बड़े नेताओं का है। जब समय अपने मुताबिक मोड़ लेगा तो बड़े लक्ष्य की ओर भी बढ़ा जाएगा।
Also Read - JEE and NEET Entrance Exams : एकलव्य के विद्यार्थियों को मिलेगी ऑनलाइन कोचिंग...मरकाम ने दिए यह निर्देश...
दर्जनों की संख्या में नए कालेज खोले गये
हरिभूमि - आईएनएच न्यूज के संवाद 2023 के मंच पर वे प्रधान संपादक डा. हिमांशु द्विवेदी के सवालों का जवाब दे रहे थे। बतौर उच्च शिक्षा मंत्री (higher education minister )अपने मंत्रालय की उपलब्धि गिनाते हुए उमेश पटेल ने कहा कि मौजूदा शासन मे पूरे प्रदेश मे उच्च शिक्षा की दशा व दिशा दोनों मे बदलाव हुए हैं। उमेश ने कहा कि, इससे पहले बीजेपी ( BJP )शासन काल के 15 सालों मे प्रदेश का कोई भी महाविद्यालय देश के अग्रणी कॉलेज की सूची में शामिल नहीं था लेकिन मेरे उच्च शिक्षा मंत्री बनने के बाद न केवल पूरे प्रदेश के कालेजों के नैक मूल्यांकन किए गए बल्कि अध्यापन व्यवस्था के साथ बस्तर जैसे धुर वनवासी व पंहुच विहीन क्षेत्र मे दर्जनों की संख्या मे नए कालेज खोले गये जहां से वनवासी बालिकाओं के भविष्य मे सुनहरे पंख लगने का सिलसिला मजबूत हुआ ।
Also Read - Raid in agriculture center: बिना लाइसेंस के बेच रहा था खाद, अफसरों ने किया सील
कांग्रेस विधायकों के कमजोर फीडबैक पर दिया जवाब
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा- मैं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देता हूं आगामी चुनाव में कांग्रेस विधायकों के कमजोर फीडबैक से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि, सीएम बघेल (CM Baghel ) प्रदेश के सभी विधायकों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और कांग्रेसी विधायकों के परफार्मेंस से जुड़ी अफवाह विपक्ष की ओर से फैलाई जा रही है। खरसिया ( Kharsia ) को कांग्रेस का अभेद्य गढ़ बनने की बात पर उमेश पटेल ने इसे स्थानीय जनता का प्रेम और उत्तरोत्तर बढ़ता विकास बताया साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अर्जुन सिंह, लखीराम अग्रवाल और दिलीप सिंह जूदेव का सियासी नाता भी खरसिया से होने की बात कहते हुए उनके आदर्श को अनुकरणीय बताया ।
पार्टी जिसे भी टिकट देगी…सभी उसका साथ देगें…
विधायकों की टिकट काटे जाने के सवाल पर बड़ी साफगोई से मंत्री ने साढे चार साल के काम के बूते सत्ता में वापसी का मजबूत दावा करते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी सभी उसका साथ देंगें और अपने प्रतिद्वंद्वी से कड़ा मुकाबला करेंगे। वहीं जोगी कांग्रेस ( jogi Congress ) के कांग्रेस में विलय की संभावना को नकारते हुए मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ने और सरकार बनाने मे सक्षम है। अजीत जोगी के पार्टी निष्कासन को सही ठहराते हुए उमेश पटेल ( Umesh Patel )ने कहा कि जो भी पार्टी कार्यकर्ता या पदाधिकारी संगठन विरोधी गतिविधियों मे संलिप्त पाया जाता है उसका निष्कासन जरुरी है।
सद्भाव की मिसाल दिखी... स्व. लखीराम व स्व.पटेल को पुष्पांजलि
अंचल में अपनी तरह के इस पहले आयोजन में लोगों को रोचक और उल्लेखनीय क्षण देखने मिले। अलग- अलग दल के परस्पर विरोधी नेताओं ने भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ( Higher Education Minister Umesh Patel ) ने भाजपा के पितृ पुरूष स्व. लखीराम अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, वहीं भाजपा नेता ओपी चौधरी ने स्व. नंद कुमार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। गौरतलब है कि स्व. लखीराम अग्रवाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं वहीं स्व. नंद कुमार पटेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। दोनों का ताल्लुक रायगढ़ जिले ( Raigad district ) के खरसिया ( Kharsia )से रहा है।
जनता इतनी हताश और निराश, अब कांग्रेस को देगी 25 साल का वनवास : चौधरी
कांग्रेस ( Congress ) की विचारधारा हमेशा स्वार्थ और लालसा से भरी रही है। केन्द्र की पिछली सरकारों से लेकर छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार तक सत्ता हासिल होने के बाद केवल स्वार्थ पूर्ति मे लगी है। जबकि बीजेपी (bjp )के लिए राजनीति जनसेवा और देशप्रेम का उत्कृष्ट माध्यम है। छत्तीसगढ़ की जनता राज्य गठन के बाद तीन साल तक कांग्रेस के शासन से इतनी त्रस्त हुई कि 15 साल के लिए उसे सत्ता से दूर कर दिया। अब एक बार फिर 5 बरस के लिए राज सौंपा लेकिन इस शासन में जनता इतनी हताश ओ निराश हो गई है कि अब कांग्रेस को 25 साल का वनवास होगा।
कांग्रेस के कई नेता भाजपा में आने के इच्छुक
राज्य सरकार का मौजूदा गतिविधियों व प्रदेश मे चल रही विधानसभा चुनाव (assembly elected ) की गतिविधियों पर अपनी राय रखते हुए उक्त विचार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ( IAS OP Chowdhary ) ने हरिभूमि आईएनएच न्यूज के जनसंवाद के मंच से व्यक्त किये। राजनीति में आने का अपना विजन साझा करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि वे चाहते तो 60 वर्ष की अवस्था तक एश ओ आराम की जिंदगी नौकरशाही में रहते हुए बसर कर सकते थे लेकिन जनसेवा के जुनून और अच्छे लोगों को राजनीति से जोड़ने का उद्देश्य लेकर उन्होंने 13 साल का आईएएस का कैरियर बगैर परवाह किए छोड़कर सियासत मे आ गए।
राजनीति उनके लिए मौकापरस्ती नही बल्कि एक पैशन
ओपी ने कहा कि, राजनीति उनके लिए मौकापरस्ती नही बल्कि एक पैशन है। इसलिए उन्हे नौकरी छोड़ने का रंज मात्र भी पछतावा ना नौकरी छोड़ते वक्त था और ना अब है। प्रदेश सरकार के कामकाज से जुडे सवाल पर ओपी ने राज्य सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। ओपी ने कहा कि, कांग्रेस सरकार मे छग मे शराब माफिया से लेकर कोयला, रोजगार समेत तमाम व्यवस्थाओं पर माफियाराज हावी हो गया है। गंगाजल की झूठी कसम उठाकर जनता को ठगने वाली सरकार दिल्ली मे बैठे गांधी परिवार का एटीएम बनी हुई है। छ्ग की सरकार से किसान शोषित तो युवा वर्ग भविष्य के प्रति चिंतिंत नजर आ रहा है। पीएससी भर्ती तक मे घोटाला होना पूरे सरकार को कटघरे मे खड़ा करता है।
कांग्रेस ना तो प्रदेश में अपनी जवाबदेही निभा रही और ना ही केन्द्र में
ओपी ने कहा कि, कभी दो सदस्यों से शुरु होकर राजनीति में उतरी पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ा राजनैतिक दल बन गया है और बीजेपी की लोकहितैषी राजनीति से प्रेरित होकर कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर से लेकर छग कांग्रेस तक के कई नेता बीजेपी में आने की प्रबल इच्छा जाहिर कर चुके हैं। ओपी ने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री बघेल मन से कांग्रेस के साथ नहीं बल्कि कुर्सी के लोभ में पार्टी से दूरी नहीं बना पा रहे। कांग्रेस ना तो प्रदेश मे अपनी जवाबदेही निभा पा रही है और ना ही केन्द्र में सत्ता पर रहते हुए जनभावनाओं की कद्र की। प्रदेश भाजपा में जूनियर और नेताओं के बीच दायित्व बंटवारे को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब मे ओपी चौधरी ने कहा कि बीजेपी में पद से अधिक जिम्मेदारी मायने रखती है और संगठन जिसे जो दायित्व देगा उसे वह निभाना पड़ेगा।
देखिए वीडियो -