स्कूल खुलें या नही..? 'हरिभूमि' के मंच पर शेयर करें अपनी राय, श्रेष्ठ और तार्किक विचारों को मिलेगी जगह
प्रदेश में स्कूल खुलें या नहीं...इस अहम विषय पर हरिभूमि का सबसे बड़ा सर्वे, श्रेष्ठ और तार्किक विचार रविवार के अंक में पाएंगे जगह। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। 18 माह से बंद प्रदेश के 64 हजार स्कूलों को खोलने की तैयारी चल रही है। पालक और निजी स्कूल संचालक इसे लेकर असमंजस में हैं। एक तरफ प्रदेश में कोरोना पॉजिविटी रेट एक फीसदी से भी कम हो गई है तो कई जिले ऐसे भी हैं, जहां यह दर 0.5 प्रतिशत भी नहीं है। वहीं महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में स्कूल खोलने के बाद बच्चों में संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। यह विषय इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश में 60 लाख स्कूली छात्र हैं। कोरोना की दूसरी लहर से हमें कुछ दिन पहले ही राहत मिली है। सरकार का कहना है कि स्कूल खोलने का निर्णय पालक और स्थानीय समिति व जनप्रतिनिधि की सहमति के आधार पर ही लिया जाएगा। 'हरिभूमि' आपको इस विषय पर अपनी राय व्यक्त करने का विशाल मंच प्रदान कर रहा है। स्कूल खोलने को लेकर अपनी राय हमें बताएं, नीचे लिखे मेल आईडी या व्हॉट्सऐप के जरिए। यह राय आप शनिवार शाम पांच बजे तक भेज दें। अपनी राय हां या ना में भेजें। अपना विचार केवल 50 शब्दों में ही व्यक्त करें। श्रेष्ठ और तार्किक विचार 'हरिभूमि' के रविवार के अंक में प्रकाशित किए जाएंगे। मेल आईडी- hb.boljantabol@gmail.com व्हॉट्सऐप नंबर- 9630172937