तीजन बाई के साथी कलाकार ने की ख़ुदकुशी, पंखे से लटकी मिली हारमोनिका आर्टिस्ट की लाश
उन्होंने शादी नहीं की थी और अकेले ही रहा करते थे। पढ़िए पूरी खबर-;
भिलाई। अंतराष्ट्रीय पंडवानी गायिका व पद्मभूषण तीजन बाई के साथी कलाकार ने आत्महत्या कर ली। वृद्ध माउथ ऑर्गन कलाकार की लाश उसके घर में फंसी के फंदे से लटकी मिली। इसका पता तब चला जब पड़ोसी उन्हें चाय देने के लिए पहुंचा तो उसकी लाश पंखे से लटकी मिली। आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने ख़ुदकुशी कर ली है। फिलहाल, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
यह मामला खुर्सीपारा थाना क्षेत्र के जोन-3, सड़क नंबर 10 का है, जहां पंखे से 58 वर्षीय अजय कुमार की लाश लटकी है, वे माउथ ऑर्गन आर्टिस्ट थे। वह ऑर्केस्ट्रा और अन्य कार्यक्रमों में प्रस्तुति दिया करते थे। उन्होंने शादी नहीं की थी और अकेले ही रहा करते थे। रोज की तरह पड़ोस में रहने वाला अंकित उन्हें चाय देने के लिए गया। दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तो अंकित दरवाजे को धक्का देकर अंदर चला गया। अंदर कमरे में गमछे के सहारे वृद्ध का शव पंखे से लटक रहा था।
घटना की सूचना उसने पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि वृद्ध की बहन ओड़िशा में रहती है। उसके रिश्तेदार भिलाई में ही रहते हैं। उनको सूचना देकर पंचनामा कराया गया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।