Heavy Rain fall : सरगुजा में भारी बारिश, मंगारी नदी पर पुल के ऊपर बह रहा 5 फीट पानी... भयावह मंजर का देखिए वीडियो

बतौली में लगातार हुए बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिससे प्रधानमंत्री सड़क सुवार पारा ( Prime Minister Road Suwar Para )से बटाइकेला ( Bataikela )पहुंच मार्ग में बने पुल ( Bridge )के ऊपर 5 फीट पानी बह रहा है, जिससे पांच गांव प्रभावित हुए है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-02 07:06 GMT

आशीष कुमार गुप्ता - बतौली /सेदम । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले ( Sarguja district) के विकासखंड बतौली में लगातार हुए बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, जिससे प्रधानमंत्री सड़क सुवार पारा ( Prime Minister Road Suwar Para )से बटाइकेला ( Bataikela )पहुंच मार्ग में बने पुल ( Bridge )के ऊपर 5 फीट पानी बह रहा है, जिससे पांच गांव प्रभावित हुए है इसके साथ ही यात्री बस, स्कूल ,शिक्षक, बच्चे अन्य कार्यों से बतौली ब्लॉक ( Batauli block )आने वाले ग्रामीण जनों को 25 से 30 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है ।

Mukti Dham Mortuary : लोगों की मदद से मुक्तिधाम में जल्द बनेगा शव दाह गृह...घर-घर से मिल रही सहयोग राशि...

बतौली क्षेत्र ( Batauli block )में मंगलवार से हो रही बारिश (rain )से क्षेत्र की नदी नाले उफान पर आ गए। जिससे प्रत्येक वर्ष की भांति इस बरसात में भी मान नदी मंगारी में बना पुल के ऊपर से नदी का पानी बह रहा है,लोगों के ऊपर पुल पार करने का खतरा मंडराते रहता है। पूर्व में जान जोखिम में डाल पुल पार करने के दौरान ग्रामीण बह गया था ।

नहीं है सांकेतिक चिन्ह

सुवारपारा से बटाइकेला मार्ग में बने इस पुल में सांकेतिक चिन्ह नहीं है। पुल ( Bridge )के ऊपर पानी बहने से विरिमकेला ,बटाइकेला, नकना, महेशपुर , नयाबांध के ग्रामीण जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।


Tags:    

Similar News