CG Election News : यहां बिना फ़ोटो के ही मतदानकर्मियों को जारी कर दिया गया परिचय पत्र
दंतेवाड़ा में कुल 273 मतदान केंद्र है जिसमे से मात्र 51 मतदान केंद्र सामान्य हैं। बाकि सभी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित और अति नक्सल प्रभावित केंद्र हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही का दुरुपयोग भी किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर...;
पंकज भदौरिया-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवम्बर को मतदान होना है। ये सभी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित जिलों में आते है, इसमें दंतेवाड़ा जिला अतिनक्सल प्रभावित है। दंतेवाड़ा को छत्तीसगढ़ की 88 वी विधानसभा बनाया गया है। 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए दंतेवाड़ा उप निर्वाचन अधिकारी ने मतदानकर्मियों को बिना तस्वीर के ही पहचान पत्र बनाकर जारी कर दिया। इस चूक की वजह से स्ट्रांग रूम के पास जब मतदानकर्मी मतदान सामग्री लेने पहुंची तो उनको मिले पहचान पत्र में किसी भी तरह की कोई तस्वीर जारी नही की गई है। जिससे बाहर से आये सुरक्षाबल के जवानों को भी शिनाख्ती में काफी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है।
दंतेवाड़ा में कुल 273 मतदान केंद्र है जिसमे से मात्र 51 मतदान केंद्र सामान्य हैं। बाकि सभी मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित और अति नक्सल प्रभावित केंद्र हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही का दुरुपयोग भी किया जा सकता है। दंतेवाड़ा जिले के अंदुरुनी इलाको में बने पोलिंग बूथों पर बिना फ़ोटो लगा पहचान पत्र लेकर गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। नियमतः जारी पहचान पत्र पर कर्मचारियों की एक तस्वीर प्राधिकृत अधिकारी की सील मुहर के साथ होना चाहिए था। लोकतंत्र के महापर्व दंतेवाड़ा विधानसभा में जारी मतदानकर्मियों के पहचान पत्र का कोई दुरुपयोग नहीं हो सके।