अदालत परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा : वकील ने महिला को जमकर पीटा..., दुपट्टा खींचकर फेंका, डरी सहमी महिला भागी

पारिवारिक विवाद के मामले में पोड़ी बहार की रहने वाली महिला गुरुवार को जिला न्यायालय आई थी। इस तिथि में उसकी पेशी थी। इसी दौरान वकील चन्द्रदीप शर्मा से उसकी बहस हो गई, तो अचानक वकील गुस्से में आ गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-04-07 11:24 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट परिसर में गुरुवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। परिसर में एक वकील ने महिला के साथ जमकर मारपीट की। उसका दुपट्टा भी खींच लिया। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के मामले में पोड़ी बहार की रहने वाली महिला गुरुवार को जिला न्यायालय आई थी। इस तिथि में उसकी पेशी थी। इसी दौरान वकील चन्द्रदीप शर्मा से उसकी बहस हो गई, तो अचानक वकील गुस्से में आ गया और महिला के साथ मारपीट करने लगा। आवेश में वकील ने महिला का दुपट्टा भी खींचकर फेंक दिया। वकील ने महिला को तमाचे भी मारे।

Delete
Edit

सोशल मीडिया पर घटनाक्रम वायरल

वायरल वीडियो में मारपीट से डरकर महिला वहां से अपना दुपट्टा उठाते हुए भागती दिख रही है। लेकिन वकील उस पर दोबारा हमला करते दिखाई दे रहा है। वहां एक अन्य शख्स आकर वकील को समझाता नजर आता है। उसने किसी तरह से समझा-बुझाकर वकील को शांत कराया। इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने सिविल लाइन थाना पुलिस में की है, जांच अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि शिकायत की गई है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि महिला पर कई केस दर्ज हैं। उन्हीं में से एक मामले में सुनवाई के लिए वह कोर्ट पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि, वकील चन्द्रदीप शर्मा ने महिला का केस लड़ने से इनकार कर दिया, इसी बात को लेकर विवाद हुआ है।  

Tags:    

Similar News