कवर्धा हिंसा को लेकर आक्रोश जताएगा हिंदू समाज : छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मंगलवार को धरना-प्रदर्शन, बड़ी भीड़ जुटाने की है तैयारी
कवर्धा की घटना को लेकर राज्य का हिंदू समाज VHP के नेतृत्व में मंगलवार को आक्रोश रैली निकालने जा रहा है। क्या है VHP की प्लानिंग? आप खुद ही पढ़ लीजिए..;
दुर्ग। पिछले हफ्ते कवर्धा में भड़की हिंसा, और भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR, तमाम गिरफ्तारियों के विरोध में VHP मंगलवार को दुर्ग में आक्रोश रैली निकालने जा रही है। इस रैली में सर्व हिंदू समाज के लोग और साधु-संन्यासी भी शामिल होंगे। VHP धरना-प्रदर्शन के बाद रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट तक जाने की तैयारी में है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार को यह संदेश दिया जाएगा कि वह छत्तीसगढ़ राज्य को कश्मीर, केरल और पंजाब न बनने दें।
VHP के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोल्छा के मुताबिक यह एक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और रैली होगी। हम एक साथ एक समय पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सर्व हिंदू समाज की ओर से रैली करेंगे। दुर्ग में भी वही रूपरेखा बनाई गई है जो दूसरे जिलों में है। दुर्ग जिले में निर्धारित स्थान पर हिंदू समाज के लोगों को एक समय पर इकट्ठा किया जाएगा। इसके बाद एक से चार बजे तक धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद धरना स्थल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकालेंगे। परिषद के अलग-अलग कार्यकर्ता व पदाधिकारी सोमवार को दुर्ग जिले के साधु संन्यासियों से मुलाकात कर उन्हें धरना में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके साथ ही राम जन्मोत्सव समिति, बोल बम समिति, हिंदू मंदिर समिति, दुर्गोत्सव, गणेश उत्सव समिति व साहू समाज, यादव समाज, ताम्रकार समाज, ब्राह्मण समाज सहित सर्व हिंदू समाज के लोगों से मिलकर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए आह्वान करेंगे। परिषद के लोग इसके लिए ग्रामीण अंचलों में भी जाएंगे और वहां ग्रामीणों और किसान संगठन बात करेंगे कि जिस तरह कवर्धा मामले में हिंदू भावना ठेस पहुंची है, वह दोबारा न हो। इसके लिए अधिक से अधिक संख्या अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सोमवार को दुर्ग पहुंच रहे हैं। तय कार्यक्रम के तहत दोपहर एक बजे वो दुर्ग जेल जाएंगे। यहां कवर्धा हिंसा मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किए गए लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे जानकारी भी लेंगे।