पांच पुलिस अफसरों और एक टीआई की निगरानी में मादक पदार्थो की जलाई होली

रायपुर: रेंज के अलग-अलग थानों के मालखाना में वर्षों से जमा मादक पदार्थों का शुक्रवार को नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की कार्रवाई में सबसे ज्यादा गांजे की होली जलाई गई।;

Update: 2022-12-10 01:08 GMT

रायपुर: रेंज के अलग-अलग थानों के मालखाना में वर्षों से जमा मादक पदार्थों का शुक्रवार को नष्टीकरण किया गया। नष्टीकरण की कार्रवाई में सबसे ज्यादा गांजे की होली जलाई गई। इसके साथ ही जब्त नशीली टेबलेट के साथ सीरप को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई ड्रग डिस्पोजल समिति की निगरानी में की गई।

जानकारी के मुताबिक ड्रग डिस्पोजल समिति ने कोर्ट से निष्पादित मामलों में जब्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई सिलतरा स्थित एक स्टील प्लांट में की। इस मौके पर ड्रग डिप्सोजल समिति के अध्यक्ष आरिफ हुसैन शेख के अलावा रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, महासमुंद डीएसपी तथा धरसींवा टीआई उपस्थित रहे। पुलिस अफसरों के मुताबिक समय-समय पर मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया जाता है। उन्हीं मादक पादार्थों का नष्टीकरण किया जाता है, जिन मामलों की कोर्ट से खात्मा रिपोर्ट आ जाती है। मादक पदार्थों के नष्टीकरण से पहले इसकी जानकारी कोर्ट को दी जाती है।

इतने मादक पदार्थों का नष्टीकरण

पुलिस अफसरों के मुताबिक 6123.676 किलोग्राम गांजा के अलावा चार हजार 777 नग नशीली टेबलेट तथा सीरप का नष्टीकरण किया गया। रायपुर जिले के 256 प्रकरणों में जब्त 27 क्विंटल 20 किलो से ज्यादा गांजा नष्ट किया गया। जबकि बलौदाबाजार जिले में जब्त 7 क्विंटल 33 किलो 798 ग्राम गांजा, 4 हजार 648 नशीली टेबलेट, महासमुंद जिले में जब्त 12 क्विंटल 71 किलो 120 ग्राम गांजा, धमतरी जिले में जब्त 5 क्विंटल 4 किलो 187 ग्राम गांजा, गरियाबंद जिले में जब्त 8 क्विंटल 75 किलो 760 ग्राम गांजा तथा जीआरपी द्वारा जब्त 18 किलो 350 ग्राम गांजे की होली जलाकर उसे नष्ट किया गया।

Tags:    

Similar News