छात्रावास में छात्रों के दो पक्षों के बीच जमकर हुई गुंडागर्दी

दिरहसौद स्थित कलिंगा विवि के छात्रावास में सोमवार देर शाम छात्रों के दो पक्षों के मध्य जमकर गुंडागर्दी हुई। हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स (विवि में पढ़ाई करने वाले लेकिन हॉस्टल में ना रहने वाले) के गुटों के बीच दिन में आधिपत्य को लेकर बहस हो गई। इस दौरान भी हल्की झड़प हुई।;

Update: 2022-12-21 00:25 GMT

रायपुर। मंदिरहसौद स्थित कलिंगा विवि के छात्रावास में सोमवार देर शाम छात्रों के दो पक्षों के मध्य जमकर गुंडागर्दी हुई। हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स (विवि में पढ़ाई करने वाले लेकिन हॉस्टल में ना रहने वाले) के गुटों के बीच दिन में आधिपत्य को लेकर बहस हो गई। इस दौरान भी हल्की झड़प हुई। दोपहर में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह करा दी गई। शाम को पासआउट लड़के हॉकी, लाठी स्टिक अन्य हथियारों के साथ हॉस्टल में घुसे। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई। देर शाम डे स्कॉलर्स मारपीट करने हॉस्टल पहुंच गए। इसके बाद हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स में रात तक मारपीट होती रही। इस दौरान कुछ छात्रों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस वहां पहुंची और छात्रों के गुट को अलग कराया गया। विवाद में सीनियर-जूनियर सहित सभी वर्ष के छात्र शामिल हैं।

इसके बाद भी देर रात तक तनातनी की स्थिति बनी रही। मंगलवार सुबह भी तनाव का माहौल रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल मंगलवार को भी तैनात रहा। मंदिरहसौद थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों की शिकायत पर मंदिरहसौद पुलिस ने 13 के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जिन 13 छात्रों के नाम पुलिस शिकायत में हैं, उन्हें विवि प्रबंधन द्वारा आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है। मारपीट में एक छात्र का सिर फूट गया है, जिसे पचपेढ़ी नाका स्थिति एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो दर्जन से अधिक छात्रों को चोटें आई हैं, जिन्हें मरहम-पट्टी के बाद घर भेजा गया।

गेट की तरफ दौड़े सैकड़ों छात्र

विवाद बढ़ने के बाद पढ़ाई कर रहे अन्य छात्र घबरा गए। सैकड़ों की संख्या में एक साथ छात्र मुख्य द्वार की ओर दौड़े। विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि हॉस्टल और नॉन-हॉस्टल छात्रों के मध्य विवाद पुराना है। पहले भी विवि में वर्चस्व को लेकर दोनों गुट आमने-सामने होते रहे हैं। हर बार सुलह करा दी जाती थी, लेकिन इस बार गाली-गलौच से शुरू हुआ विवाद मारपीट और गुंडागर्दी तक पहुंच गया। घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके आधार पर भी आरोपी छात्रों की पहचान की जा रही है।

सभी छात्रावास खाली

मारपीट की घटना के बाद विवि प्रबंधन ने हॉस्टल खाली करने आदेश जारी कर दिए हैं। विवि में 3 जनवरी तक अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। शीतकालीन छुट्टियों के पहले ही छात्रों को घर भेज दिया गया है। मंगलवार को ही सभी हॉस्टल में ताले लगा दिए गए हैं। पुलिस एफआईआर के अलावा विवि ने भी अंदरुनी जांच कमेटी बनाई है। इसके साथ ही पालकों को घटना की सूचना दे दी गई है। मारपीट की घटना होने के तुरंत बाद ही छात्रों के व्हॉट्सऐप ग्रुप में हॉस्टल खाली करने और अवकाश संबंधित अधिसूचना प्रसारित कर दी गई थी।

बाहरी तत्व शामिल, एनएसयूआई कार्यकर्ता भी!

विवि प्रबंधन का कहना है कि मारपीट में बाहरी तत्व भी शामिल थे। आपसी विवाद के बाद छात्र बाहरी तत्वों को ले आए थे। अधिकतर तोड़-फोड़ और मारपीट उनके द्वारा ही की गई है। छात्रों को हॉस्टल के साथ बाहर गार्डन और पार्किंग एरिया में भी पीटा गया है। छात्र अपने साथ रॉड, हॉकी स्टिक, बेसबॉल लेकर पहुंचे थे। कैंटीन, बाथरूम सहित अन्य स्थानों पर भी छात्रों ने तोड़फोड़ की है। इस दौरान कुछ छात्रों द्वारा खुद को एनएसयूआई कार्यकर्ता भी बताया गया। हालांकि एनएसयूआई ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी ने तोड़फोड़ में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है।

बलवा, मारपीट की धाराएं

एलएलबी के छात्र सुशोभित शर्मा द्वारा विरोधी गुट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इनमें अनिकेत तिवारी, आदर्श, विशाल, सत्यम, गुजजीत, दीपक शाह, राहुल ध्रुव व अन्य शामिल हैं। वहीं दूसरे गुट में से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर आदर्श कुमार सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करा गई है। दूसरे गुट की शिकायत पर प्रशांत चंद्राकर, हर्षवर्धन साहू, अभिषेक सिंह, सुशोभित शर्मा, अरबाज, कुलदीप व अन्य शामिल हैं। इन पर बलवा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी व मारपीट के आरोप में धाराएं 147, 148, 294, 504 और 523 लगाई गई हैं।

वर्चस्व की लड़ाई

शुरुआती जांच में वर्चस्व की लड़ाई सामने आई है। दोनों पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। वीरेंद्र चंद्रा, टीआई, मंदिरहसाैद थाना सुरक्षा बढ़ाई है हमने जांच कमेटी बनाई है। हॉस्टल की सुरक्षा पहले से अधिक बढ़ा दी गई है। छात्रों के मध्य आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है।

Tags:    

Similar News