वायरल ऑडियो पर होरा की सफाई : बोले- यह भ्रामक, छवि खराब करने टेंपरिंग कर रची गई साजिश
वायरल ऑडियो को गुरूचरण सिंह होरा ने पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत भी की है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। ओलंपिक संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा के खिलाफ कुछ दिनों से सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो को श्री होरा ने पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर से लिखित शिकायत भी की है और मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। होरा ने सोशल मीडिया में कूटरचित ऑडियो, वीडियो से भ्रामक संदेश प्रसारित करने वालों के खिलाफ जल्द ही मानहानि का दावा करने की जानकारी भी दी है। उन्होंने मंगलवार को यूनियन क्लब परिसर में आयोजित पत्रकारवार्ता में ये बातें कही।
आवाज को इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख में छेड़छाड़ कर टेंपरिंग कर किया वायरल : होरा
गुरूचरण सिंह होरा ने बताया कि उनके स्वामित्व वाले ग्रैंड विजन का प्रसारण राजधानी सहित प्रदेश के कई शहरों में किया जाता है। कुछ समय पहले उन्होंने केवल व्यवसाय से जुड़े राजू पंजारिया, जयपाल सिंह उर्फ विक्की गुलाटी, कमलेश यादव, अशोक शर्मा, बृजेश यादव, उदयप्रताप सिंह, अरविंद सिंह गुलाटी अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल और जी. सुरेश बांबे के कृत्य की शिकायत थाने में की थी। उसी समय से ये लोग उनसे रंजिश रखे हुए थे। श्री होरा ने आरोप लगाया कि रंजिश के चलते उनकी आवाज को इलेक्ट्रॉनिक अभिलेख में छेड़छाड़ कर दुर्भावनापूर्ण तरीके से टेंपरिंग करते हुए इसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया, जो कि गलत है। गुरूचरण सिंह होरा ने कहा कि इस घटना से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इसलिए आने वाले दिनों में इसमें शामिल षडयंत्रकारियों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे।