कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा : रफ्तार ने ली तीन की जान, बाइक में लगी आग
एक मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी खराब ट्रैक्टर की ट्रॉली से जा टकराई, आग में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से झुलस गये। पढ़िए पूरी खबर-;
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक भीषण सड़क हादसे की चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई। दरअसल एक मोटरसाइकिल सड़क पर खड़ी खराब ट्रैक्टर की ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग में बाइक सवार दो लोग बुरी तरह से झुलस गये।
घटना सिटी कोतवाली कोंडागांव अंतर्गत जैतपुरी-लंजोड़ा के बीच नेशनल हाईवे 30 की है, जहां पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक सड़क पर खराब होकर खड़ी हुई ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि, मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के तत्काल बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई और इस आग में बाइक सवार दो मृतक बुरी तरह से झुलस गए हैं।
मौके पर पहुंची कोंडागांव की सिटी कोतवाली पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक विकासखंड फरसगांव अंतर्गत आलोर गांव के रहने वाले थे और शामपुर के एक शादी समारोह से अपने घर आलोर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में जंगल के पास सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली दिखाई नहीं देने के कारण बाइक पूरी स्पीड से ट्रॉली से टकरा गई, जिस कारण मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई है।