Health : नहीं उतर रहा वायरल फीवर, सरकारी अस्पताल के वार्डों में मरीजों की भीड़

वायरल की शिकायत लेकर रोजाना ओपीडी में पहुंच रहे मरीज, डेंगू संक्रमित भी शामिल। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-16 06:10 GMT

रायपुर। बदलते मौसम में डेंगू (dengue)के मामले भले ही कम हो रहे हों, मगर वायरल का फीवर(Viral fever)उतरने का नाम नहीं ले रहा है। आंबेडकर और जिला अस्पताल (Ambedkar and District Hospital)में रोजाना शरीर दर्द और बुखार की समस्या लेकर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए चार से पांच दिनों तक भर्ती करने की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक मौसम के बदलाव से होने वाली बीमारियों का दौर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पहले आने वाली आई फ्लू की समस्या तो खत्म हो चुकी है, मगर डेंगू और वायरल फीवर की शिकायत लंबे समय से लोगों को लगातार बीमार कर रही है।

अभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारी की समस्या लेकर रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक ज्यादातर लोगों में शरीर में दर्द और बुखार की शिकायत है। ऐसे लोगों को इलाज के लिए भर्ती करने की आवश्यकता भी पड़ रही है। आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन वार्ड और जिला अस्पताल के मेडिसिन के साथ पीडियाट्रिक वार्ड में भी बड़ी संख्या में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। इन्हें इलाज के लिए चार से पांच दिनों तक भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है, जिसकी वजह से वार्डों में मरीजों की काफी भीड़ है। इन वार्डों में डेंगू के मरीजों को भी भर्ती किया गया है, जिनकी पहचान बिस्तरों में लगी मच्छरदानी से हो रही है।

खोलना पड़ा था कोरोना वार्ड

कुछ दिन पहले आंबेडकर अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच गए थे। वहां के सभी बेड मरीजों से भर गए थे, मगर मरीजों का आना जारी था। जरूरतों को देखते हुए वहां महामारी के दौरान बनाए गए कोरोना वार्ड को खोलकर मरीजों को भर्ती करना पड़ा था।

क्लीनिकों में भी मरीज

सरकारी अस्पतालों के साथ गली-मोहल्ले में संचालित होने वाले निजी क्लीनिक और डिस्पेंसरी में भी मरीजों की भीड़ बनी हुई है। 80 फीसदी मरीज इसी तरह की समस्या से ग्रसित हैं। इसके साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मौसमी बीमारी के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।

चिकित्सकों की रायHospital : नहीं उतर रहा वायरल फीवर, सरकारी अस्पताल के वार्डों में मरीजों की भीड़

  • आंबेडकर अस्पताल के चिकित्सक मेडिसिन विभाग के डॉ. आरएल खरे ने बताया कि ,डेंगू के मामले कम हैं, मगर वायरल की समस्या लेकर मरीज नियमित रूप से अस्पताल पहुंच रहे हैं। जरूत होने पर उन्हें भर्ती भी किया जा रहा है।
  • शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निलय मोझरकर ने बताया कि, वायरल की समस्या अभी कम नहीं हुई है। रोजाना बड़ों के साथ बच्चे भी इससे पीड़ित होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Tags:    

Similar News