होटल में मारपीट : पब में एंट्री नहीं मिलने पर होटल कर्मचारियों से मारपीट, तीन बदमाश गिरफ्तार

जब होटल स्टाफ ने बार में एंट्री बंद होने की बात कही, तो तीनों युवक स्टाफ को गाली देने लगे। उनके मना करने पर भी जबरदस्ती बार में घुस कर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। फिर क्या हुआ... पढ़िए..;

Update: 2022-07-26 06:46 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बार में एंट्री नहीं मिलने पर बदमाशों ने पब में तोड़फोड़ कर मचाया उत्पात और बोतलों से हमला कर वहां के कर्मचारियों से मारपीट भी की। पब के मालिक की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने जुर्म दर्ज कर 3 बदमाशों को अपने कब्जे में ले लिया है। यह मामला शहर के सिविल थाना थेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चंदेला विहार प्रियदर्शिनी नगर बिलासपुर में रहने वाले आकाश जिवनानी का टेलीफोन एक्सचेंज रोड में होटल हेवेंस पार्क है। जहां बार और पब का भी मौजूद है। वहां शुभम सोनकर, वीरू साहू और साहिल सोनकर तीनों दोस्त होटल आए, उसके बाद तीनो पब में जाने के लिए होटल के स्टाफ से जिद करने लगे थे। जब होटल स्टाफ ने बार में एंट्री बंद होने की बात कही, तो तीनों युवक स्टाफ को गाली देने लगे। उनके मना करने पर भी जबरदस्ती बार में घुस कर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। इतने में बदमाश युवकों ने अपने और साथियों को बुलाकर बीयर की बॉटल फेंककर कर्मचारियों से मारपीट करने लगे। कर्मचारियों से मारपीट के बाद तीनों युवक फरार हो गए।

पब के मालिक ने पहुंचा थाने

पब के मालिक की रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले को आगे बढाते हुए पुलिस ने धारा 147, 294, 323, 427, 506 के तहत तीनों बदमाश के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीँ पुलिस ने शुभम सोनकर, वीरू साहू और साहिल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News