देखिये वीडियो... कैसे धधक रहा पासल का जंगल : हजारों पेड़ जलकर खाक, जीव-जंतुओं पर भी खतरा...
सूरजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भैयाथान बिट क्षेत्र के पासल जंगल मे पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है।आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आग से हजारों छोटे-बड़े पेड़ जलकर नष्ट हो रहें है। दूसरी ओर जंगली जीव जंतुओं पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है।;
भैयाथान। एक तरफ सरकार जंगलों को हरा-भरा रखने व पेड़ लगाने,बचाने के लिए वृक्षारोपण पर करोड़ों रुपये खर्च कर कई योजनाओं का संचालन कर रही है। वहीं दूसरी ओऱ हर साल जंगलों में लगने वाली आग से पेड़ों को बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। इससे प्रतिवर्ष हजारों पेड़ जलकर नष्ट हो रहें है। वही सूरजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत भैयाथान बिट क्षेत्र के पासल जंगल मे पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है।आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आग से हजारों छोटे-बड़े पेड़ जलकर नष्ट हो रहें है। दूसरी ओर जंगली जीव जंतुओं पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है। वन विभाग की लापरवाही के कारण जंगलों में कीमती जड़ी-बूटी, जीव-जंतु छोटे पौधे जलकर नष्ट हो रहे। जंगलों में आग लगने से जहां, वन संपदा को बड़ा नुकसान हो रहा है, वहीं पेड़ों की संख्या लगातार घटती जा रही है, जिससे इलाके के ऑक्सीजन लेवल पर बुरा असर पड़ रहा है। समय रहते अगर इस आग को बुझाया नहीं गया तो जंगल जलकर खाक हो जायेगा।