इतना काम करेगी तो कैसे पढ़ेगी बेटी : देखिए कैसे नन्हीं बच्चियों से कराई जा रही स्कूल की पुताई

एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते वही दूसरी ओर उनसे मजदूरों जैसे काम कराया जा रहा है। शासकीय स्कूल में 26 जनवरी की तैयारी के लिए मासूम बच्चों से मजदूरों जैसा काम कराया जा रहा है। बच्चों स्कूल भवन का रंगरोगन कराया जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर-;

Update: 2022-01-25 10:46 GMT

कवर्धा। कवर्धा जिले के शासकीय स्कूल के मासूम बच्चों से मजदूरों जैसा काम कराया जा रहा है। बच्चों से 26 जनवरी के मौके पर स्कूल भवन का रंगरोगन कराया जा रहा है। स्कूल के शिक्षकों बड़ी लापरवाही सामने आई है।

दरअसल, कवर्धा जिले के शासकीय स्कूल में 26 जनवरी की तैयारी के लिए मासूम बच्चों से मजदूरों जैसा काम कराया जा रहा है। बच्चों स्कूल भवन का रंगरोगन कराया जा रहा है। उनके हाथ में कलम पकड़ाने के जगह स्कूली छात्राओं को पोताई की ब्रश पकड़ा दिया गया है। शासकीय स्कूलों में 26 जनवरी और 15 अगस्त में रंगरोगन के लिए फन्डिंग पहुंचता है। लेकिन शिक्षक उस पैसे को खर्च न कर छात्रों से ही काम करते है। स्कूल के शिक्षकों बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते वही दूसरी ओर उनसे मजदूरो जैसे काम कराया जा रहा है। मामला बोड़ला ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरहट्टा का है। देखिये वीडियो-




Tags:    

Similar News