HRA Hike : आईएएस-आईपीएस अफसरों का बढ़ा आवास भत्ता, एक्स, वाई और जेड श्रेणी के आधार पर दर तय, कर्मचारियों में आक्रोश
अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का एचआरए बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसकी वृद्धि केंद्र सरकार करती है और राज्य सरकार आदेश निकालकर उसे लागू करती है। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की मांग पर की गई है। वहीं एचआरए बढ़ाए जाने पर कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का गृह भाड़ा भत्ता (एचआरए) बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसकी वृद्धि केंद्र सरकार करती है और राज्य सरकार आदेश निकालकर उसे लागू करती है। यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग की मांग पर की गई है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने पिछले सप्ताह यह आदेश जारी किया था। वहीं एचआरए बढ़ाए जाने पर कर्मचारियों में भारी गुस्सा है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठनों का कहना है कि यह जले पर नमक जैसा है। इसी मांग को लेकर प्रदेश के चार लाख से अधिक कर्मचारी पिछले 8 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एक्स, वाई और जेड श्रेणी के आधार पर दर तय
सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार जुलाई 2017 में जारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से अधिक होने पर ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों का एचआरए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुपात में बढ़ाया जाना है। इसके लिए एक्स, वाई और जेड श्रेणी के शहरों के लिए क्रमशः 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 9 प्रतिशत की दर तय हुई थी।
कर्मचारियों में भारी आक्रोश
नए आदेश में कहा गया कि अभी ऑल इंडिया सर्विस के अधिकारियों का महंगाई भत्ता 25 प्रतिशत से ऊपर है। ऐसे में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक एचआरए की नई दरें स्वीकृत की जाती हैं। इस आदेश की कॉपी सामने आने के साथ की कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। सोशल मीडिया मंचों पर कर्मचारी इसे जले पर नमक बता रहे हैं। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा का कहना है यही तो दुर्भाग्य है। हम लोगों को इसी भत्ते को लेकर कई महीनों से आंदोलन करना पड़ रहा है। पिछले 8 दिनों से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। यह आदेश भी उस दिन जारी हुआ जिस दिन कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे थे। यह दोहरा बर्ताव है।
HRA Hike : आईएएस-आईपीएस अफसरों का बढ़ा आवास भत्ता, एक्स, वाई और जेड श्रेणी के आधार पर दर तय, कर्मचारियों में आक्रोश
आईएएस, आईपीएस और आईएफएस जैसे ऑल इंडिया सर्विस के अफसरों के वेतन-भत्ते की दर केंद्र सरकार के निर्देशों से निर्धारित होती है। पिछले दिनों अखिल भारतीय सेवा के अफसरों का महंगाई भत्ता भी बढ़ा दिया गया। उनको 31 प्रतिशत तक कर दिया गया है। यही नहीं उसमें एरियर भी शामिल है।