राजगढ़ में मानवता शर्मसार, कचरे की गाड़ी में शव को पहुंचाया पोस्टमार्टम भवन
हार्वेस्टर चालक ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत। पढ़िए पूरी खबर-;
राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मानवता शर्मसार करने का मामला सामने आया है। दरअसल सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। इसके बाद उस शख्स की लाश को शव वाहन तक नसीब नहीं हो पाया, शव को कचरा वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के मामले में जांच कर रही है।
मामला जिले के छापिहेडा थाना क्षेत्र का है, जहां एक हार्वेस्टर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हार्वेस्टर को हिरासत में लिया जबकि चालक सहित अन्य लोग मौके से फरार हो गए। मृतक खिलचीपुर के समीप लसूडिया गांव का बताया जा रहा है।
मृतक के शव को नगर परिषद छापिहेडा के कचरा वाहन में पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाया गया। इस घटना से मानवता शर्मसार हुई, जहां मरने के बाद भी उस शख्स के शव को शव वाहन नसीब नहीं हो पाया।