CG News : पत्नी को जलाकर फरार हो गया पति, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल

स्थानीय लोगों ने तत्काल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा गंभीर रूप से झुलसी महिला को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-11-24 09:17 GMT

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी के अंतर्गत मदनपुर गांव(Madanpur village) में पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आईपीसी धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।


बीते दिनों बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी(Wadrafnagar police post) के अंतर्गत मदनपुर गांव में 20 नवंबर को चरित्र शंका पर पति ने अपनी हीं पत्नी के पैर हाथ बांधकर मारपीट कर पत्नी के मुंह में कपड़ा डाल कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर(Community Health Center in Wadrafnagar) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा गंभीर रूप से झुलसी महिला को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत की खबर सुनते हैं हत्यारा पति फरार हो गया। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू की लेकिन आरोपी पति घटना के बाद से छुपता चल रहा था वही 23 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पति बस पकड़ कर कहीं भागने की फिराक में है जहां पुलिस घेराबंदी करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।


Tags:    

Similar News