पति-पत्नी और 'वो' : पत्नी ने प्रेमिका के साथ होटल में पकड़ा पति को, फिर मचाया जमकर हंगामा...

होटल के नीचे अपने पति की गाड़ी को देखकर महिला का शक यकीन में बदल गया। पत्नी पूछताछ करते हुए पति के बुक कराए गए कमरे तक पहुंच गई। यहां उसने कमरे को जबरदस्ती खुलवाया, तो देखा पत्नी अपनी प्रेमिका के साथ अंदर है। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2022-11-30 11:38 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हाईवोलटेज ड्रामा का मामला सामने आया है। यहां राजधानी के देवेंद्र नगर के एक होटल में एक महिला ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगेहाथों पकड़ लिया। इसके बाद करीब एक घंटे तक यहां जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि, महिला का पति यहां अपनी प्रेमिका के साथ रुका हुआ था, जिसकी भनक महिला को लग गई। इसके बाद वह होटल पहुंच गई और जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के पंडरी निवासी असलम नामक एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ देवेंद्र नगर के एक होटल में रुका हुआ था। इस बात की जानकारी होने पत्नी होटल में पहुंची। यहां अपने पति की गाड़ी को देखकर उसका शक यकीन में बदल गया। पत्नी पूछताछ करते हुए पति के बुक कराए गए कमरे तक पहुंच गई। यहां उसने कमरे को जबरदस्ती खुलवाया, तो देखा पत्नी अपनी प्रेमिका के साथ अंदर है। यह देख महिला ने वहां जमकर हंगामा मचाने लगी। इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ।

पति हुआ प्रेमिका के साथ फरार

मामला इतना बढ़ा कि, बात हाथापाई तक पहुंच गई। पति और उसकी प्रेमिका ने धक्कामुक्की करते हुए महिला की पिटाई कर दी। इसके बाद मामला बढ़ता देख होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं, पति को इस बात का पता चलते ही वह अपनी प्रेमिका के साथ वहां से फरार हो गया। महिला ने इस मामले में अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पति के दूसरी औरत से अफेयर होने की भी शिकायत की।

मामले की जांच जारी

इस मामले में पीड़िता ने बताया कि उसका पति पिछले कई महीनों से घर भी नहीं आ रहा था। पूछने पर कोई न कोई बहाना बना देता है। वहीं, पुलिस ने बताया कि, पत्नी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए FIR दर्ज की गई है। थाने में आरोपी पति के साथ पीड़ित पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। 

  



 


Tags:    

Similar News