ICC World Cup 2023: रायपुर में हो सकता है वर्ल्ड कप का मैच
हरिभूमि रायपुर समाचार: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का शेड्यूल अभी तय नहीं हो सका है। इस बीच, ऐसी चर्चा है कि रायपुर में वर्ल्ड कप का एक मैच हो सकता है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से इस बारे में पुरजोर कोशिश हो रही है कि कम से कम एक मैच रायपुर के स्टेडियम में हो सके।;
हरिभूमि रायपुर समाचार: भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों का शेड्यूल अभी तय नहीं हो सका है। इस बीच, ऐसी चर्चा है कि रायपुर में वर्ल्ड कप का एक मैच हो सकता है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ की ओर से इस बारे में पुरजोर कोशिश हो रही है कि कम से कम एक मैच रायपुर के स्टेडियम में हो सके।
हरिभूमि से बात करते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मुकुल तिवारी ने कहा है कि राज्य क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने इस बारे में बीसीसीआई से संपर्क भी किया है। हालांकि अभी रायपुर के मैच को लेकर कोई शेड्यूल तय नहीं हुआ हैl उन्होंने कहा कि इस साल वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है इसलिए इस बात की संभावना अधिक है कि रायपुर में एक मैच जरूर हो। उन्होंने बताया कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम मेजबानी के लिए तैयार है। यहां सर्व सुविधायुक्त स्टेडियम है जिसमें पहले भी देश-विदेश की टीमें खेल चुकी हैं। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मुताबिक फिलहाल तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भी आधिकारिक रूप से वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। हालांकि संभावित डेट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच की है। फिलहाल बीसीसीआई ने अपनी लिस्ट में नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर और धर्मशाला जैसे स्टेडियम को शामिल किया है। हालांकि यह भी अंतिम लिस्ट नहीं है।
रायपुर में हो चुके हैं आईपीएल के दो मैच
ज्ञात हो कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 2013 में आईपीएल के दो मैच हुए थे। इसके साथ ही 2014 में यहां टी 20 चैलेंज ट्रॉफी के मैच भी हुए। 2015 में दूसरी बार फिर आईपीएल का एक मैच खेला गया। 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी और बीसीसीआई के अधिकारिक मैच यहां होते रहे हैं। इसके साथ ही रोड सेफ्टी सिरीज के मैच भी हुए, जिसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। इसी साल 21 जनवरी 2023 को रायपुर में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट का मैच हुआ, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।