एक ही स्टंटबाज की हुई पहचान : नेताजी के बर्थडे पर समर्थक कर रहे थे हुल्लड़... पुलिस ने ठोंका 7,300 का जुर्माना
26 अप्रैल की रात कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन पर उनके समर्थक कार रैली निकालकर बीच सड़क जमकर स्टंटबाजी करते उनके निवास पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर...;
संदीप करिहार - बिलासपुर। इन दिनों इंस्टाग्राम रील बनाने का शौक लोगों को इस कदर चढ़ा हैं कि, रील लाइफ में फेमस होने की चाह में रियल लाइफ से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। रील का नशा ऐसा चढ़ा हैं कि, अपनी जान तक दाव पर लगा देते हैं। वहीं बिलासपुर में दर्जन भर युवक खुली कार में स्टंट करते हुए रील्स बनाए थे। किसी ने वीडियो बनाकर सोशला मीडिया में अपलोड कर दिया था यह वीडियो सोशला मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। स्टंट करते हुए रील्स वाले बनाने वाले युवकों में से एक की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस ने स्टंटबाजी कर रहे एक युवक की कार को जब्त कर 7 हजार 300 रुपए का चालान काटा है। साथ ही उसके लाइसेंस को सस्पेंड करने परिवहन विभाग को भेजा है। वहीं बाकी कार सवार युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल की रात कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन पर उनके समर्थक कार रैली निकालकर बीच सड़क जमकर स्टंटबाजी करते उनके निवास पहुंचे थे। इस दौरान करीब दर्जन भर कार में युवकों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई थी। युवक कार की खिड़की से निकलकर स्टंट कर रहे थे। जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था।