नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर जवानों ने फेरा पानी, कोंडागांव में IED बम बरामद

नहकनार ग्राम के पास 3 किलोग्राम का IED बम किया है बरामद। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-03 08:56 GMT

कोंडागांव। सुरक्षा बल के जवानों ने फिर एक बार माओवादियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये बम को बरामद कर लिया है।

यह घटना कोंडागांव जिले का है, जहां मर्दापाल क्षेत्र में स्थित आईटीबीपी 41वीं बटालियन की रानापाल कैम्प से टीम गश्त पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों ने बयानार रोड पर नहकनार ग्राम के पास 3 किलोग्राम का IED बम बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने IED बम प्लांट किया था, जिसे ITBP के जवानों ने सतर्क रहते बरामद कर लिया। 


Full View


Tags: