CG Politics : सीएम नहीं बना तो... सिंहदेव के बयान पर बोले बैज- वो बड़े लीडर हैं... यह उनका व्यक्तिगत बयान

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर सवाल पूछे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, यह बयान हमारे वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत बयान है वो बड़े लीडर हैं उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता है। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-11-20 07:48 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो गए हैं, चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम बनने को लेकर मिडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा था कि, सबसे आगे मेरा नाम तो नहीं हो सकता है। हम जीतेंगे तो सबसे आगे वर्त्तमान सीएम भूपेश बघेल का नाम विचार में आएगा उसके आगे यदि कोई बात आती है तो हम लोग भी लाइन में खड़े हैं, पिछली बार तो सीएम की रेस में मेरा नाम था। ढाई-ढाई साल वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि, अभी तो कमिटमेंट नहीं आया है आएगा तो देखेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, इस बार सीएम नहीं बना तो नहीं फिर मैं चुनाव नहीं लडूंगा। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के इस बयान को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने व्यक्तिगत बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है।

75 प्लस सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीत कर आयेंगे

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के बयान पर सवाल पूछे जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, यह बयान हमारे वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत बयान है वो बड़े लीडर हैं उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता है। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कांग्रेस की दो दिनों तक चली समीक्षा बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बेहतर ढंग से चुनाव लड़ा है और 2023 में कांग्रेस एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। हम 75 प्लस सीटों पर हमारे प्रत्याशी जीत कर आयेंगे हमे सभी प्रत्याशियों से चुनाव को लेकर अच्छा फीडबैक मिला है।

प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों की शिकायतों की होगी जांच

कांग्रेस की समीक्षा बैठक में आने वाली शिकायतो को लेकर उन्होंने कहा कि, कुछ प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों ने शिकायतें की है। प्रत्याशियों और जिलाध्यक्षों शिकायतों को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया है। हम शिकायतों का परीक्षण कराएंगे कुछ गलत होगा तो कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ में मतदान सम्पन्न हो चुके हैं, इस बीच डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मिडिया के समक्ष सीएम बनने की इक्षा जताई है, जिसे पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उनका व्यक्तिगत बयान बताया है।

Tags:    

Similar News