नवा रायपुर सेक्टर- 29 में अवैध अनाथालय के खुलासे के बाद पूछताछ
नवा रायपुर के सेक्टर- 29 में दूसरे राज्यों के बच्चों को लाकर गुपचुप तरीके से अनाथालय खोलने वाली संस्था की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिजनों की तलाश भी शुरू कर दी है।;
नवा रायपुर के सेक्टर- 29 में दूसरे राज्यों के बच्चों को लाकर गुपचुप तरीके से अनाथालय खोलने वाली संस्था की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने पूरी रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिजनों की तलाश भी शुरू कर दी है। इस बीच मालूम हुआ है कि बिना अनुमति के संचालित अनाथालय में मासूम बच्चों को भारी असुविधाओं के बीच रखा गया था।
पिछले 19 दिनों से बच्चे दो दरी और चादरों पर सुलाए जा रहे थे। सुविधाओं के नाम पर अनाथालय जैसी व्यवस्था नहीं की गई थी। यही नहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की जांच में यह भी पाया गया है कि बच्चों को सिर्फ दाल-भात ही दिया जा रहा था। उन्हें स्वस्थ रखने अलग से किसी भी तरह के पौष्टिक व्यंजनों का इंतजाम नहीं किया गया था।
जांच में खुलासा हुआ है कि लाइफ शो फाउंडेशन के नाम से संचालित इस संस्था के पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। जबकि पांपलेट छपवाकर आम लोगों से अनुदान भी मांगा जा रहा था। लाइफ शो फाउंडेशन के संस्था के संचालक का नाम नरेश महानंद होना बताया गया है। महिला एवं बाल विकास की ओर से अब मामला पुलिस को हैंडओवर किया जा रहा है।
वालंटियर्स ने जुटाए बच्चे
नवा रायपुर स्थित सेक्टर 29 से 19 बच्चों को रेस्क्यू करने के बाद चाइल्ड सेंटर पहुंचाया गया है। बच्चों के बारे में पतासाजी शुरू होने के बाद पता चला है कि ये बच्चे सोशल मीडिया के जरिए लाए गए थे। संस्था ने इसके लिए वालंटियर्स बना रखे हैं। जारी किए गए संस्था के फोन नंबर व दूसरे सोशल प्लेटफार्म पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया।
अवैध संचालन पर सजा
बच्चाें के अनाथालय शुरू करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से अनुमति लेना जरूरी है। लाइफ शो फाउंडेशन ने फिलहाल कोई दस्तावेज नहीं सौंपे हैं। जेजे एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि गैरकानूनी तरीके से संचालन करने वालों को एक साज की कैद और जुर्माना कार्रवाई हो सकती है। अपराध भी पंजीबद्ध किया जा सकता है।
स्पष्ट नहीं है उद्देश्य
प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ है कि लाइफ शो फाउंडेशन संस्था का रजिस्ट्रेशन कराया गया है जिसमें संगीत प्रशिक्षण और दूसरे घरेलू कामकाज का प्रशिक्षण देना है। पांपलेट में सीधे अनाथालय और वृद्धाश्रम का प्रचार कर अनुदान मांगा गया है। संस्था की ओर से इस कार्य के लिए क्या उद्देश्य तय किए गए हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है।
कार्रवाई करेगी पुलिस
महिला एवं बाल विकास की टीम ने प्रारंभिक जांच कर बच्चों को रेस्क्यू किया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई संबंधित थाने की पुलिस करेगी। इसके लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।