Accident: आमने-सामने बाइक की भिड़ंत में जवान की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने किया रायपुर रेफर... देखिए वीडियो
गीदम से दंतेवाड़ा की तरफ जवान बाइक पर सवार होकर तेजी से आ रहा था। वहीं दूसरी तरफ दंतेवाड़ा जिले में ही डीआरजी में पदस्थ जवान जोगा ओयाम एसपी बंगले से निकलकर अपनी बाइक से सड़क क्रॉस कर था। पढ़िए पूरी खबर...;
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार रात एसपी बंगले के सामने आमने-सामने बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तत्काल दंतेवाड़ा जिला अस्पताल(Dantewada District Hospital) ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर की मदद से उचित उपचार के लिए रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल(Ramakrishna Hospital) में भर्ती करवा दिया गया है। जहां जवान जोगा ओयाम की हालत फिलहाल नाज़ुक बताई जा रही है।
रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा
इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी निकलकर सामने आया है। जहां गीदम से दंतेवाड़ा की तरफ जवान बाइक पर सवार होकर तेजी से आ रहा था। वहीं दूसरी तरफ दंतेवाड़ा जिले में ही डीआरजी में पदस्थ जवान जोगा ओयाम एसपी बंगले से निकलकर अपनी बाइक से सड़क क्रॉस कर था। उसी वक्त यह हादसा हो गया। हादसे के वक्त दोनों जवानो ने हेलमेट नही पहन रखा था। इस वजह से जोगा ओयाम के चहरे पर सर पर गहरी चोट लगी है।
बीजेपी नेता ने की मदद
घटना के तत्काल बाद सबसे पहले बीजेपी नेता नंदलाल मुड़ामी मौके पर मदद के लिए पहुंचे और तत्काल उन्होंने घायल जवानो को अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी गौरव रॉय(SP Gaurav Roy) को दुर्घटना की खबर मिलते ही वे घायल जवान को देखने पहुंचे। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।