मां नर्मदा के उद्दगम स्थल अमरकंटक में ठण्ड की शुरुआत में ही ये हाल, पारा इस कदर गिरा कि..

इलाके में पड़ रही कड़ाके की ठंड (severe cold) का आम जनजीवन पर असर। कक्षांए बाहर खुले धूप में लगायी जा रही हैं। लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आ रहे। कोहरा (fog)छाये होने के कारण वाहनों की रफ़्तार धीमी। लोग यहां दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर। ऐसा है ये (Amarkantak)अमरकंटक...;

Update: 2021-12-03 11:16 GMT

पेंड्रा: अमरकंटक ना सिर्फ देश बल्कि विदेशो में भी अपने आस्था और प्राक्रतिक सौन्दर्य के लिए मशहूर नाम है। यहाँ की आबोहवा में इन्सान की आधी बीमारियां खुद ही ठीक हो जाती हैं। जड़ीबूटियों का अथाह भंडार अपने अंदर समोए। अचानकमार टाइगर रिज़र्व से लगे इस पहाड़ी गांव की सर्दी भी मशहूर है। सर्दी की अभी यहाँ सिर्फ शुरुआत है लेकिन इसका असर यहाँ के जन जीवन में दिखाई देने लगा है। और यहां लोग जहां दिन में भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं। तो वहीं स्कूली बच्चों को भी ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कई स्कूलों में बच्चों को ठंड से राहत दिलाने के लिये कक्षांए बाहर खुले धूप में लगायी जा रही हैं और बाहर धूप में ही बैठाकर बच्चों को पढाई करायी जा रही है इससे बच्चों को थोड़ी राहत मिल रही है। वहीं अमरकंटक में लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आ रहे हैं। जबकि सुबह के वक्त अमरकंटक में कोहरा छाये होने के कारण वाहनों की रफ़्तार पर भी इसका असर पड़ रहा है। आज जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया जबकि अमरकंटक में पारा 8 डिग्री पर रहा।देखिए वीडियो...















Tags:    

Similar News