रात के अंधेरे में अनियंत्रित रफ़्तार से आई अज्ञात ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

रात के अंधेरे में जैसे ट्रक सवारों को बेलगाम दौड़ने का लायसेंस मिल जाता हो। हर कोई जानता है की ट्रक चालकों की रफ़्तार रात में दुगुनी रहती है। जैसे उन्हें किसी की जान की परवाह ही ना हो। अक्सर तो रात में ट्रक चलाने वाले 2 पैग लगा कर भी ट्रक को दौड़ते पाए जाते हैं। ऐसा कोई सिस्टम ही नहीं है जिसमें ट्रक चालकों को रात में लगाम कसी जा सके। फलस्वरूप आए दिन मोटरसाइकिल सवारों की जान जाती रहती है। पढ़िए पूरी ख़बर...;

Update: 2021-12-30 06:59 GMT

बलौदाबाजार: ये बात सच ही है की रात में ट्रक सवार अपनी रफ्तार सायकल। मोटरसायकल। मवेशियों के लिए शायद ही कभी कम करते हों। इसके पीछे की वज़ह ये रहती है की ट्रक का मौसम (चालकों की भाषा में) टूट जाता है। गियर बदलना पड़ता है। रफ्तार वापस पकड़ने में समय लगता है। और पीछे अगर लोहे का माल लोड हो तो उसके आगे केबिन में आकर टकराने का डर होता है। कुछ इस तरह की घटना में जिले के पलारी गांव में बीती रात अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल सवारों को अंधाधुंध रफ़्तार से ऐसी टक्कर मारी जिससे मौके पर ही मोटरसाइकिल मे सवार दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मृतक मोटरसाइकिल सवार अपने गांव जंगलोंर से रायपुर के लिऐ घर से निकले थे। दुर्घटना पलारी थाना क्षेत्र के खरतोरा नाका के पास हुई। जिसके बाद पलारी पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News