चौकी प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, हिरासत में JE की मौत मामले में पहली कार्रवाई

हत्या के आरोप में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, लिहाजा जूनियर इंजीनियर की मौत हो गई, ऐसा आरोप मृतक जूनियर इंजीनियर के परिजनों ने लगाया है। इसी मामले में लाइन अटैच करने की कार्यवाही की गई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-11-26 06:45 GMT

सूरजपुर। सूरजपुर के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में विद्युत विभाग के जेई पूनम सिंह कतलम की पुलिस हिरासत में हुई मौत मामले में चौकी प्रभारी समेत चौकी में पदस्थ दस पुलिसकर्मियों को लाईन अटैच कर दिया गया है।

आपको बता दें लटोरी चौकी स्थित करवां सब स्टेशन में 22 नवंबर की रात शराब पार्टी के बाद मारपीट हुई थी, जिसके बाद हरिश्चंद्र राजवाडे नामक युवक की मौत हुई थी। उसका शव सब स्टेशन के बाहर ही पड़ा मिला था। पुलिस पूछताछ में जेई पूनम कतलम सहित चार की पहचान हत्यारोपी के रुप में हुई थी। आरोपियों में से एक पूनम कतलम को शाम क़रीब चार बजे अस्पताल पहुँचाया गया, जहां तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि आरोपी पूनम कतलम को चौकी नहीं लाया गया था और पूछताछ के दौरान ही उसकी तबियत बिगड़ गई थी। हालाँकि शव को लेने पहुँचे परिजनों ने पुलिस के दावे को ग़लत बताया था। मृतक के भाई ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उसके भाई के साथ मारपीट की। हालांकि मृतक पूनम कतलम की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है।

बता दें कि लटोरी चौकी प्रभारी सुनील सिंह को हटाकर सुमंत पांडेय को नया प्रभारी बनाया गया है।

Tags:    

Similar News