आयकर विभाग की छापेमारी, साढ़े तीन करोड़ कैश जब्त, हाथ लगी कई दस्तावेज
आयकर अधिकारियों की टीम ने कर अपवंचन को लेकर रायपुर तथा दुर्ग में शुक्रवार को सिंघानिया बिल्डकॉन, स्वास्तिक समूह, रोशवी रिसार्ट तथा एक कमीशन एजेंट के यहां छापे की कार्रवाई की है।;
रायपुर। आयकर अधिकारियों की टीम ने कर अपवंचन को लेकर रायपुर तथा दुर्ग में शुक्रवार को सिंघानिया बिल्डकॉन, स्वास्तिक समूह, रोशवी रिसार्ट तथा एक कमीशन एजेंट के यहां छापे की कार्रवाई की है। छापे की कार्रवाई में आयकर अधिकारियों ने अलग-अलग कारोबारी समूह के ठिकानों से साढ़े तीन करोड़ रुपए कैश जब्त किए हैं। साथ ही कारोबारी समूह के ठिकानों से कच्चे में प्रापर्टी लेन-देन के दस्तावेज आईटी अफसरों के हाथ लगने की बात सामने आई है। इसके साथ ही अलग-अलग कारोबारी समूह के 12 लॉकर मिलने की जानकारी सूत्रों ने दी है। दूसरे दिन की कार्रवाई में एक जगह छापे की कार्रवाई पूरी कर ली गई है, शेष 20 स्थानों पर रविवार-सोमवार तक कार्रवाई पूरी होने की बात सूत्र बता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इन कारोबारी समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर कर अपवंचन करने की गुप्त सूचना मिलने के बाद अफसरों ने कारोबारी समूहों के लेन-देन की जानकारी हासिल कर छापे की कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के मुताबिक अलग-अलग कारोबारी समूह के ठिकानों से आईटी अफसरों को कच्चे में लेन-देन करने की जानकारी हाथ लगी है। साथ ही कच्चे में लेन-देन के डिजिटल साक्ष्य हाथ लगने की जानकारी सूत्रों ने दी है। सूत्रों के अनुसार कई कारोबारियों के मोबाइल से आईटी अफसर डेटा रीकवर करने का कार्य कर रहे हैं।
जांच पूरी होने के बाद लॉकर खोलेंगे
अलग-अलग कारोबारी समूह के ठिकानों में छापे की अब तक की कार्रवाई में अलग-अलग बैंकों के एक दर्जन लॉकर मिले हैं। लॉकर की जांच छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद आईटी अफसर करेंगे। साथ ही जिन कारोबारियों के यहां से ज्वेलरी मिली हैं, उसकी मात्रा कितनी है, इस संबंध में अब तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है। आईटी सूत्रों के मुताबिक जो जेवर मिले हैं, उसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
कच्चे में बड़े पैमाने पर प्रापर्टी खरीदी-बिक्री
सूत्रोें के मुताबिक एक कारोबारी समूह द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे में प्रापर्टी खरीदी-बिक्री करने के दस्तावेज आईटी अफसरों को छापे की कार्रवाई के दौरान मिले हैं। कच्चे में प्रापर्टी खरीदी-बिक्री के जो दस्तावेज आईटी अफसरों के हाथ लगे हैं, आईटी अफसरों द्वारा दस्तावेजों की जांच के बाद सूत्रों ने आगे की कार्रवाई करने की जानकारी दी है।