भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के तीसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में की जाएगी अतिरिक्त पेंशन की मांग, जानिए क्या है मामला

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 5 व 6 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पहली बार राजधानी स्थित निरंजन धर्मशाला में होने जा रहा है।;

Update: 2022-12-30 04:46 GMT

रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ का तीसरा राष्ट्रीय अधिवेशन 5 व 6 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पहली बार राजधानी स्थित निरंजन धर्मशाला में होने जा रहा है। अधिवेशन में देशभर से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। अब तक 22 राज्यों से पेंशनरों अधिवेशन में पहुंचने की सूचना मिल चुकी है। अधिवेशन में केंद्र एवं राज्य सरकारों की जरूरी कार्यवाही के लिए पेंशनर्स हित में प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

प्रमुख रूप से मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के बीच पेंशनरी दायित्वों का बंटवारा, रेल व बस यात्रा में छूट, मेडिकल सुविधा, जून-दिसंबर में रिटायर होने वाले कर्मियों को वेतनवृद्धि का लाभ, मृत्यु अनुदान, 65 वर्ष की आयु में अतिरिक्त पेंशन की पात्रता, आयकर से छूट,भूमि-भवन-फ्लैट आवंटनमें 5 प्रतिशत आरक्षण देने पर चर्चा कर मांग की जाएगी। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र नामदेव, छग प्रदेशअध्यक्ष जेपी मिश्रा, राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजन समिति के संयोजक पूरन सिंह पटेल राज्य के पेंशनरों के बीच जाकर उन्हें अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

आयोजन के लिए मिलीं शुभकामनाएं इस अधिवेशन के आयोजन पर प्रदेश की राज्यपाल अनुसुईया उइके, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई, केरल के मुख्यमंत्री के. विजयन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन के लिए महासंघ को शुभकामनाएं दी हैं।

Tags:    

Similar News