युवा ऊर्जा से दीप्त हुआ इनडोर स्टेडियम : युवाओं की मांगों पर सीएम ने तुरंत भरी हामी, छत्तीसगढ़ी पढ़ाने के लिए शिक्षकों की होगी भर्ती

युवाओं के जोश और उल्लास से भरे माहौल में आज सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात की। बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम युवाओं से खचाखच भरा था। युवा जोश की ऊर्जा के बीच सीएम ने उनकी कई मांगों को पूरा करने की तत्काल घोषण कर दी।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-07-23 11:22 GMT

रायपुर। युवाओं के जोश और उल्लास से भरे माहौल में आज सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर संभाग के युवाओं से भेंट-मुलाकात की। बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम युवाओं से खचाखच भरा था। युवा जोश की ऊर्जा के बीच सीएम ने उनकी कई मांगों को पूरा करने की तत्काल घोषण कर दी।

बता दें, सीएम बघेल ने इंडोर स्टेडियम पुहंचकर युवाओं की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मंच पर मंत्री मोहन मरकाम,विधायक कुलदीप जुनेजा,विकास उपाध्याय,महापौर एजाज ढेबर मौजूद मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद थे। युवाओं से संवाद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, सभी विधानसभा में भेंट मुलाकात के लिए जा रहा था। तभी मेरे मन में ख्याल आया कि, युवाओं के विचार क्या होंगे...उनके विचार जानने के लिए आज युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहा हूं।

युवाओं और सीएम बघेल के बीच बताचीत...

सीएम बघेल ने युवाओं से 'कका अभी जिंदा है' से चर्चा शुरू की थी। इसके बाद धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर सीएम भूपेश ने उनको अपने पास बुलाया और आशीर्वाद दिया। वहीं युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ अपनी बात रखी। गरियाबंद की इंद्राणी साहू ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मोर सपना के छत्तीसगढ़ शीर्षक के साथ कविता सुनाई। महासमुंद से आई युवा प्रतिनिधि वर्षा गजेंद्र ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, आपने नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए यहां की चार चिन्हारी नरवा-गरवा-घुरवा और बाड़ी को प्रोत्साहन दिया। ये बेहद गर्व की बात है।

सीएम ने छात्रों की मांग को पूरा करने की घोषणा...

युवाओं से भेंट मुलाकात के वक्त डेंटल कॉलेज की स्टूडेंट ने सीएम से ग्रामीणों तक सुविधा पुहुंचाने की मांग की थी। जिसके लिए सीएम बघेल ने उसी वक्त दंत चिकित्सक सुविधाओं को ग्रमीण क्षत्रों तक पहुंचाने की मांग पूरी करने का वादा किया। सीएम ने कहा कि, दन्त चिकित्सकों को 2 साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ किया जाएगा। इसके अलावा छात्रा समृद्धि शुक्ला की मांग पर सीएम बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य केंद्रों में फीजियोथेरेपिस्ट की नियमित नियुक्ति होगी।

सोचा था मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा- सीएम

धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनकी पढ़ाई में आई समस्या के बारे में सवाल किया तो सीएम ने पढ़ाई लिखाई के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, बचपन में अपने गांव में सड़कें और बिजली नाली की समस्या को देखता था और मुझे लगता था कि, विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा।

छत्तीसगढ़ी भाषा पढ़ने वालों के लिए खुशखबरी...

छत्तीसगढ़ी भाषा के अध्यापक के लिए जल्द से जल्द वैकंसी निकाली जाने वाली है। एमए में पढ़ने वाली छात्रा की मांग पर सीएम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ने वालों के लिए अध्यापक की भर्ती जल्द की जाएगी। पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा की मार्कशीट जारी करने और पारदर्शिता के लिए उचित उपाय निकालने की बात सीएम बघेल के सामने रखी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर अमल करने का आश्वासन दिया हैं।

टैटू आर्ट का कोर्स करने वाले छात्र को क्या मिला...

धर्मेश नायक ने सीएम से अपील करते हुए कहा कि, मैंने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में बना दिया जाए तो मेरे लिए बेहतर अवसर होगा। यह बात सुनकर मंच पर ही सीएम बघेल ने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग कर दी। ताकि टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले, इस मांग के बाद सीएम ने कहा कि, यह बहुत अच्छा सुझाव है।

12 हजार शिक्षकों की भर्ती पर क्या बोले सीएम...

दरअसल, मानेश कुमार सिन्हा नाम के लड़के ने सीएम से 12 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की, जिसके बाद सीएम बघेल ने भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने का आश्वासन दिया है।

Tags: